Delhi Metro: यात्रियों के लिए अच्छी खबर! अब सभी लाइन की WhatsApp से खरीदें टिकट
Delhi Metro tickets on WhatsApp:
Delhi Metro tickets on WhatsApp: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने Whatsapp से टिकट बुक करने की अपनी सर्विस का विस्तार किया है. अब सभी लाइन पर सफर करने के लिए Whatsapp से ही टिकट बुक की जा सकेगी. Whatsapp से मेट्रो यात्री बस एक क्लिक से टिकट खरीद सकेंगे. इससे रैपिड ट्रांजिट सिस्टम पर यात्रियों का यात्रा अनुभव भी बेहतर होगा.
अब, रेड लाइन, येलो लाइन, ब्लू लाइन (3 और 4), ग्रीन लाइन, वॉयलेट लाइन, पिंक लाइन, मैजेंटा लाइन, ग्रे लाइन, ऑरेंज लाइन और गुरुग्राम रैपिड मेट्रो के यात्री Whatsapp-आधारित टिकटिंग सिस्टम की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इस साल की शुरुआत में, DMRC ने इस सिस्टम को केवल एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) पर पेश किया था. दिल्ली मेट्रो ने इसके सफल इंप्लीमेंटेशन के लिए मेटा और उनके अधिकृत भागीदार पेलोकल फिनटेक प्राइवेट लिमिटेड (Pelocal Fintech Pvt Ltd) के साथ सहयोग किया है.
Whatsapp से दिल्ली मेट्रो टिकट कैसे बुक करें?
जो यात्री दिल्ली मेट्रो में यात्रा करना चाहते हैं वे कुछ आसान तरीकों से टिकट बुक कर सकते हैं.
यात्रियों को अपने मोबाइल फोन पर मोबाइल नंबर (+91) 9650855800 'Save' करना होगा।
Whatsapp पर उपरोक्त नंबर पर 'HI' टेक्स्ट के साथ एक SMS भेजें.
अब, अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके मेट्रो टिकट खरीदने के लिए दिए गए QR कोड को स्कैन करें.
आप Whatsapp चैटबॉट अंग्रेजी और हिंदी दोनों में यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली के मौसम में आने वाला है बड़ा बदलाव! IMD ने इन जगह जारी की भारी बारिश की चेतावनी