General Knowledge Paheli: हमने आपके लिए आजमाने के लिए कुछ बेहतरीन और कठिन पहेलियों की एक बड़ी सूची तैयार की है. सवालों में कुछ सरल लग सकते हैं लेकिन यकीन मानिए, जब तक तक आप उत्तर नहीं जान लेते तब तक आप दुविधा में ही रहेंगा. हालांकि, नीचे सभी पहेलियों के जवाब दिए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनरल नॉलेज के सवालों के जवाब व पहेलियां सुलझाना कोई आसान नहीं है. बड़े-बड़े एग्जामों में भी सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ लिए जाते हैं. तो आज यहां एक तरह का गेम खेलकर आप कुछ सवालों के उत्तर जान सकते हैं.


पहेली 1- वह कौन है, जो जितना भी बूढ़ा हो जाए, मगर फिर भी वह जवान रहता है?
जवाब 1- जवान


पहेली 2- उसे दिन भर उठाते, रखते फिरते हैं, बिना उसके कहीं नहीं जा सकते?
जवाब 2- पैर


पहेली 3- वो शब्द बताएं, जिससे फूल, मिठाई और फल बन जाए?
जवाब 3- गुलाब जामुन


पहेली 4- ऐसा रूम, जिसकी खिड़की ना दरवाजा?
जवाब 4- मशरूम


पहेली 5- आपको सुखाता है, खुद को भीगाता है?
जवाब 5- छतरी


पहेली 6- वह क्या चीज है जो हाथी से भी बड़ी है. लेकिन उसका वजन कुछ भी नहीं?
जवाब 6- परछाई


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.