General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (General Knowledge) बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए जरूरी है. दैनिक तौर पर आप ताजा जानकारियों से भरे रहना जरूरी है. वहीं, अगर आपको UPSC जैसी परीक्षाएं पास करनी है तो आपको इतिहास से जुड़ी जानकारियां भी पता होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GK ऐसी चीज है, जिसमें सब तरह के सवाल होते हैं. आपका माइंड भी शार्प होना चाहिए, जिससे कि आप पहेली जैसी


सवाल- ऐसी कौनसी चीज है, जो ठंड में नहीं पिघलती?
उत्तर- मोमबत्ती


सवाल- नदियों के देश का नाम बताइए?
उत्तर- बांग्लादेश को नदियों का देश कहा जाता है.


सवाल- कौन सा रंग शांति का प्रतीक है?
उत्तर- सफेद


सवाल- एक मिलेनियम में कितने वर्ष होते हैं?
उत्तर- 1000 साल


सवाल- विश्व के महासागरों के नाम बताएं?
उत्तर- अटलांटिक, प्रशांत, भारतीय, आर्कटिक और दक्षिणी (अंटार्कटिक) महासागर.


सवाल- लीप वर्ष में फरवरी महीने में कितने दिन होते हैं?
उत्तर- 29 दिन


सवाल- रेडियो का आविष्कार किसने किया?
उत्तर- गुग्लिल्मो मार्कोनी को रेडियो के जनक के रूप में जाना जाता है.


सवाल- कोल्ड ड्रिंक से टॉयलेट साफ हो सकता है?
उत्तर- कोका कोला को टॉयलेट क्लीनर के रूप में इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. दोनों में citric acid और phosphoric acid नामक एसिड को पाए जाते हैं, लेकिन कोल्ड ड्रिंक में पाया जाने वाला एसिड वीक होता है, जबकि टॉयलेट क्लीनर में स्ट्रांग एसिड होते हैं. आप कोल्ड ड्रिंक में बेकिंग सोडा व डिश वॉश डिटर्जेंट जैसे प्रोडक्ट डालकर इसे स्ट्रांग बनाकर साफ सफाई के उपयोग में ले सकते हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.