General Knowledge Quiz: जनरल नॉलेज (GK) बच्चों की पढ़ाई और स्कूली किताबों तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए. यह पूरे जीवन के लिए महत्वपूर्ण है. बच्चों से लेकर बड़ों तक के लिए GK की जानकारी होना जरूरी है. देश में कई ऐसे बड़े एग्जाम होते हैं, जिनमें सामान्य ज्ञान व पहेली जैसे सवाल पूछ लिए जाते हैं तो आपको हर तरह अपने माइंड को ट्रेन करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम अक्सर आपके लिए GK के कई अलग-अलग सवाल लेकर आते हैं. आज भी हम इस स्टोरी में कई अलग सवाल लेकर आए हैं, जिनके उत्तर जानने में आपको ज्ञान मिलेगा.


सवाल 1: दुनिया में वो कौनसी जगह है, जहां एक भी मर्द नहीं है और शादी के लिए तरसती हैं लड़कियां?
जवाब 1- हम बात कर रहे हैं नोइवा की. यह ब्राजील में स्थित जगह है. एक यह ऐसा गांव है, जहां केवल महिलाएं रहती हैं.


सवाल 2: सती प्रथा को खत्म करने का श्रेय किसको जाता है?
जवाब 2- भारत में सती प्रथा को खत्म करने का श्रेय राजा राम मोहन राय को जाता है.


सवाल 3: पानी में चलने वाला जहाज सबसे पहले किस देश ने बनाया?
जवाब 3- ब्रिटेन ने दुनिया में सबसे पहले पानी में चलने वाला जहाज बनाया था.


सवाल 4: कोई आठ दिन तक बिना नींद लिए कैसे रह सकता है?
जवाब 4- वह व्यक्ति दिन में नहीं तो रात में नींद पूरी कर सकता है


सवाल 5: भारत के किस राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री थी?
जवाब 5- उत्तर प्रदेश


सवाल 6: मोबाइल को हिंदी में क्या कहते हैं?
जवाब 6- मोबाइल को हिंदी में दूरभाष यंत्र कहते हैं.


सवाल 7: त्योहारों का शहर किसे कहते हैं?
जवाब 7- मदुरै


ये भी पढ़ें- यूपी में रहते हैं तो उठाए फ्री बिजली का लाभ, योजना में भाग लेने के लिए इस तारीख तक कराएं रजिस्ट्रेशन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.