General Knowledge Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge) छात्रों के जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है. ना सिर्फ छात्रों के लिए बल्कि बेसिक नॉलेज होना सभी के लिए बहुत जरूरी है. जिनकी GK अच्छी होती है, वह भीड़ में अपनी अलग ही जगह बनाते हैं. सामान्य ज्ञान व्यक्तिगत और शैक्षणिक दोनों स्तरों पर मदद करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GK के सवाल स्कूल से लेकर तमाम UPSC जैसी बड़ी परीक्षाओं में भी पूछे जाते हैं. हर रोज GK Quiz को पढ़ने व सवालों के उत्तर देने से आपका ज्ञान बढ़ सकता है.


सवाल 1- विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा है?
जवाब 1- एशिया


सवाल 2- भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति कौन थी?
जवाब 2- प्रतिभा पाटिल


सवाल 3- क्रिकेट में 100 विकेट लेने वाली प्रथम महिला कौन है?
जवाब 3- डायना इदुलजी


सवाल 4- गूगल की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
जवाब 4- 1998


सवाल 5- भगवान राम की माता और राजा दशरथ की प्रमुख रानी कौन थीं?
जवाब 5- रानी कौशल्या भगवान राम की माता और राजा दशरथ की प्रमुख रानी थीं.


सवाल 6- Google के ऑनलाइन वीडियो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म का नाम क्या है?
जवाब 6- YouTube


सवाल 7- भगत सिंह का जन्म कब और कहां हुआ था?
जवाब 7- 27 सितंबर 1907, बंगा, पंजाब


सवाल 8- महिलाओं से कौन सा सवाल नहीं पूछना चाहिए?
सवाल 8- महिलाओं से कई सवाल ऐसे हैं, जो नहीं पूछने चाहिए. जैसे 'अभी तक सिंगल क्यों हैं', 'अतीत के बारे में पूछना', 'कौन ज्यादा जरूरी है', 'उम्र क्या है'


ये भी पढ़ें- Indian tourists: इस देश ने भारतीय पर्यटकों और छात्रों के लिए शुरू की ये खास सुविधा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.