Quiz: भारत या पाकिस्तान नहीं इस देश की नेशनल डिश है चिकन टिक्का मसाला?
Interesting General knowledge Questions: UPSC, राज्य PCS, बैंक पीओ/क्लर्क, SSC और इन जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है. इन परीक्षाओं में पास होने के लिए हर किसी के पास GK विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए.
Interesting General knowledge Questions: UPSC, राज्य PCS, बैंक पीओ/क्लर्क, SSC और इन जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए जनरल नॉलेज का होना बहुत जरूरी है. इन परीक्षाओं में पास होने के लिए हर किसी के पास GK विषयों की अच्छी समझ होनी चाहिए.
सभी को राजनीति, अर्थव्यवस्था, खेल, बिजनेस, बड़ी तारीखें, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, करंट अफेयर्स से जुड़ी कुछ जनरल नॉलेज होनी ही चाहिए. इन विषयों की अच्छी जानकारी और समझ से कोई भी व्यक्ति आसानी से अच्छे नंबर प्राप्त कर सकता है.
सवाल 1- किस अभिनेत्री ने भारत में सर्वाधिक राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हैं?
जवाब 1- शबाना आजमी
सवाल 2- भारत में सबसे अधिक फिल्में किस निर्देशक ने निर्देशित की हैं?
जवाब 2- राजकुमार हिरानी
सवाल 3- ऑस्कर जीतने वाली पहली भारतीय फिल्म कौनसी थी?
जवाब 3- मदर इंडिया
सवाल 4- 2018 में किस भारतीय क्रिकेटर को 'पद्म भूषण' मिला?
जवाब 4- MS धोनी
सवाल 5- ब्रिटेन की नेशनल डिश कौनसी है?
जवाब 5- चिकन टिक्का
सवाल 6- पहला मोबाइल फोन किस कंपनी ने बनाया था?
जवाब 6- MOTOROLA
सवाल 7- एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स में LG का क्या मतलब है?
जवाब 7- Lucky-Goldstar
सवाल 8- अमेजन ओरिजिनल कौन सा प्रोडक्ट बेचता था?
जवाब 8- Books
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.