Quiz: सबसे खूबसूरत लड़कियां कहां की होती हैं?
General Knowledge Questions: सामान्य ज्ञान (General Knowledge, GK) हमें दुनिया में आगे बढ़ाता है. कामकाज से थोड़ा समय निकालकर भी यह Quiz खेला जा सकता है और हर सामान्य सवाल का उत्तर जाना जा सकता है. तो आइए 8 सवालों के जवाब जानते हैं.
General Knowledge Questions Ans Quiz: सामान्य ज्ञान (General Knowledge, GK) हमें दुनिया में आगे बढ़ाता है. बच्चा जब स्कूल में जाता है तो बकायदा GK उसका सब्जेक्ट भी होता है. किसी संबंधित विषय की पढ़ाई करना एक अलग बात है और जनरल नॉलेज का होना एक अलग. यह जीवन भर व्यक्ति को आगे रखती है. यह तमाम परीक्षाओं में भी काम आती है.
इसके अलावा कामकाज से थोड़ा समय निकालकर भी यह Quiz खेला जा सकता है और हर सामान्य सवाल का उत्तर जाना जा सकता है. तो आइए 8 सवालों के जवाब जानते हैं.
सवाल 1- भारत की प्रथम महिला शिक्षिका किसे कहा जाता है?
जवाब 1- सावित्रीबाई फुले
सवाल 2- दिल्ली की शासक बनने वाली प्रथम महिला कौन थी?
जवाब 2- रजिया सुल्तान
सवाल 3- विटामिन b12 के आसानी से किन चीजों में मिल सकता है?
जवाब 3- दूध, अंडे, मछली, मेवे, फलियां, रेड मीट, आदि.
सवाल 4- भारत में राष्ट्रीय किसान दिवस कब मनाया जाता है?
जवाब 4- 23 दिसंबर
सवाल 5- ऐसी कौन सी चीज है जो दिखाई नहीं देती?
जवाब 5- हवा, यह महसूस की जाती है, दिखाई नहीं.
सवाल 6- सबसे खूबसूरत लड़कियां कहां की होती हैं?
जवाब 6- वेनेजुएला की लड़कियां दुनिया में सबसे ज्यादा सुंदर मानी जाती हैं. इसके अलावा पाकिस्तान की हुंजा वैली में रहने वाली महिलाओं को दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक माना जाता है.
सवाल 7- ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती?
जवाब 7- पसीना
सवाल 8- कौन सा ऐसा जानवर है जो सोता नहीं है?
जवाब 8- चींटी बिना सोये भी लगातार दिमाग चलाती रहती है.