Gold, Silver Price Today, October 6, 2023:  पितृ पक्ष चल रहे हैं और त्योहारों से पहले सोना और चांदी दोनों के दामों में भारी गिरावट देखी जा रही है. आज यानी शुक्रवार को सोना पिछले दिन के भाव से 1 रुपये प्रति ग्राम सस्ता है. 22 कैरेट (K) सोने के एक ग्राम की कीमत ₹5239 है और आठ ग्राम की कीमत ₹41,912 है, जबकि 10 ग्राम और 100 ग्राम की कीमत क्रमशः ₹52,390 और ₹5,23,900 है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसी तरह, 24K सोने की कीमत ₹5715 (एक ग्राम), ₹45,720 (आठ ग्राम), ₹57,150 (10 ग्राम) और ₹5,71,500 (100 ग्राम) है.


इन शहरों के रेट देखें


22K Gold price (per 10 gram)
अहमदाबाद में ₹52,440


बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई में ₹52,390


चेन्नई में ₹52,940


दिल्ली में ₹52,540


24K Gold price (per 10 gram)
अहमदाबाद में ₹57,200


बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई में ₹57,150


चेन्नई में ₹57,750


दिल्ली में ₹57,310


हालांकि, यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि यहां बताई गई सोने की कीमतें केवल सांकेतिक हैं. इनमें GST, TCS और अन्य लेवी जैसे कर शामिल नहीं हैं.


चांदी की कीमतें


दूसरी ओर चांदी की दैनिक दर कल की तरह ही है. ग्राहकों को एक ग्राम धातु के लिए ₹71.10, आठ ग्राम के लिए ₹568.80 खर्च करने होंगे, जबकि 10 ग्राम, 100 ग्राम और 1 किलोग्राम के लिए क्रमशः ₹711, ₹7110 और ₹71,100 चुकाने पड़ेंगे.


Silver price (per 10 gram)
अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई में ₹711


बेंगलुरु में ₹690


चेन्नई, हैदराबाद में ₹735


बता दें कि सोने की कीमतें मुद्रा, ब्याज दरों, वैश्विक मांग और सरकारी नीतियों सहित कई कारकों पर निर्भर होती हैं. इसके अलावा जब भारत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है तो सोने की कीमत बढ़ जाती है.