Gold Price Today: सोने की मच गई लूट! पांच दिन में ही 650 रुपये गिर गया सोना
Gold Price Today: सोने के भाव में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमतों में लगातार पांच दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. पिछले पांच दिनों में सोना 650 रुपये गिर गया है. आज भी सोने के रेट में कमी देखने को मिली. हालांकि 22 कैरेट सोने का भाव स्थिर रहा जबकि 24 कैरेट सोना सस्ता हुआ.
नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने के भाव में बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोने की कीमतों में लगातार पांच दिनों से कमी दर्ज की जा रही है. पिछले पांच दिनों में सोना 650 रुपये गिर गया है. आज भी सोने के रेट में कमी देखने को मिली. हालांकि 22 कैरेट सोने का भाव स्थिर रहा जबकि 24 कैरेट सोना सस्ता हुआ.
पांच दिन में इतना सस्ता हुआ सोना
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमतें पांच दिन में 650 रुपये कम हुई हैं. जहां 7 अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 60,160 था वहीं 11 अगस्त को यह 59,510 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. आठ अगस्त को 24 कैरेट सोना 100 रुपये, 9 अगस्त को 110 रुपये, 10 अगस्त को 280 रुपये और 11 अगस्त को 160 रुपये सस्ता हुआ.
22 कैरेट सोना भी हुआ सस्ता
22 कैरेट सोना आज 54,700 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिक रहा है. इसकी कीमतें आज स्थिर रहीं. इससे पहले 10 अगस्त को ये 250 रुपये, 9 अगस्त को 100 रुपये और 8 अगस्त को भी 100 रुपये सस्ता हुआ था.
ऑल टाइम हाई रेट से इतना सस्ता हुआ सोना
बीती पांच मई को 24 कैरेट सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 62,400 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया था. वहीं आज इसकी कीमत 59,670 रुपये प्रति दस ग्राम है. ऐसे में दोनों दिनों के भाव की तुलना करें तो आज यानी 11 अगस्त को 24 कैरेट सोना 2,730 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता बिक रहा है.
महानगरों में सोने का भाव
महानगर 22 कैरेट 24 कैरेट
चेन्नई ₹54,850 ₹59,840
मुंबई ₹54,700 ₹59,510
दिल्ली ₹54,700 ₹59,660
कोलकाता ₹54,550 ₹59,510
(सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)
चांदी की कीमतें रहीं अपरिवर्तित
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को चांदी की कीमतों में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला. बाजार में एक किलो चांदी 73 हजार रुपये पर बिक रही है.
यह भी पढ़िएः आम आदमी के लिए जरूरी खबर, ऐसे मरीजों का इलाज करने से इनकार कर सकते हैं डॉक्टर
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.