नई दिल्ली: सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सोने के भाव में आई इस गिरावट के बाद बाजार में सोने की मांग में तेजी बनी हुई है. बीते कई दिनों से लगातार सोने के भाव में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. शादियों के सीजन से पहले आपके पास बेहद सस्ते दाम में सोना खरीदने दाम शानदार मौका है. आइए जानते हैं आज बाजार में क्या रहा सोने का भाव: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज बाजार में क्या रहा सोने का भाव?


सर्राफा बाजार में सोने के भाव में आई गिरावट के बाद बुधवार को 22 कैरट सोने का भाव 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया है. गुडरिटर्न्स वेबसाइट के अनुसार, इससे पहले बाजार खुलते ही सोने के भाव में 200 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट देखी गई.  


इससे पहले मंगलवार को बाजार में सोने के भाव में कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिला था. वहीं इससे पहले सोमवार को सोने के भाव में 190 रुपये प्रति दस ग्राम की बढ़त देखी गई थी.  


इसके अलावा 24 कैरट सोने के भाव में भी बुधवार को बड़ी गिरावट देखी गई. बुधवार को बाजार खुलने से पहले 24 कैरट सोने का भाव 56,950 रुपये प्रति दस ग्राम था. इसके बाद सोने के दाम में आई 220 रुपये प्रति दस ग्राम की गिरावट के बाद यह 56,730 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बिक रहा है. 


रिकॉर्ड रेट से इतना सस्ता हुआ सोना


साल 2020 के अगस्त महीने में सोने का भाव अपने ऑल टाइम हाई रेट पर पहुंच गया था. अगस्त, 2020 में सोने का भाव 55,400 रुपये प्रति दस ग्राम पहुंच गया था. आज बाजार में 22 कैरट सोने का भाव 52,000 रुपये प्रति दस ग्राम है. आज के भाव की अगर इसके अगर ऑल टाइम हाई रेट से तुलना करें, तो आप देखेंगे कि सोना 3,400 रुपये प्रति दस ग्राम तक टूट चुका है. 


यह भी पढ़िए: PM Kisan Yojana: इस दिन खाते में आएगी 13वीं किस्त, पर इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.