नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. 12 नवंबर को 22 और 24 कैरेट सोने की कीमतों में बड़ी कमी आई. वहीं मंगलवार को चांदी भी सस्ती हुई. जानें अब आपके शहर में सोने का लेटेस्ट रेट क्या है?


जानिए कितना सस्ता हुआ सोना?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की कीमतों की बात करें तो इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक, 24 कैरेट सोने की कीमतों में 1519 रुपये की बड़ी कमी दर्ज की गई है. आज 24 कैरेट सोने का मूल्य घटकर 76,840 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं चांदी की कीमत में 2554 रुपये की भारी गिरावट देखने को मिली. 12 नवंबर को एक किलो चांदी का रेट 88,305 रुपये पहुंच गया है. 


दिल्ली में क्या है सोने का भाव?


दिल्ली में सोने के रेट की बात करें तो 22 कैरेट सोना 71 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत से बिक रहा है जबकि 24 कैरेट सोने का रेट 77,440 रुपये प्रति 10 ग्राम है. इसी तरह मुंबई में सोने का रेट देखें तो 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं 24 कैरेट सोने का रेट 77,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है.


कोलकाता में कितने का बिक रहा सोना?


अगर कोलकाता की बात करें तो 22 कैरेट सोना 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है जबकि 24 कैरेट सोना 77,290 रुपये का है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने का भाव 70,850 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 77,290 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 


बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर दी गईं कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की होती हैं. इसकी ओर से जारी किए गए रेट पूरे देश में मान्य होते हैं लेकिन इनमें जीएसटी की कीमतें नहीं जुड़ी होती हैं. ज्वेलरी बनवाते समय जीएसटी अलग से लगता है जिससे उनकी कीमत अधिक हो जाती है.


यह भी पढ़िएः PAN Aadhaar Link: नजदीक आ रही अंतिम तारीख, जल्द कर लें 'पैन को आधार से लिंक', नहीं तो बिगड़ जाएंगे काम!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.