नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने के भाव में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बाजार में लगातार सोने की कीमतों में कमी देखने को मिल रही है. बाजार में सोमवार को 22 कैरेट सोने का भाव और 24 कैरेट सोने का भाव औंधे मुंह गिरा. सप्ताह के पहले दिन सोने की कीमतों आई इस गिरावट के बाद सोने की खरीदारी का प्लान बना रहे लोगों को राहत मिली है, क्योंकि पिछले सप्ताह सोने के भाव में बड़ा उछाल देखने को मिला था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 कैरेट सोने के भाव में 140 रुपये की कमी
गुड रिटर्न्स वेबसाइट के मुताबिक, 22 कैरेट सोने के भाव में सोमवार को 140 रुपये की कमी दर्ज की गई. रविवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 54,850 रुपये प्रति दस ग्राम थी. वहीं, सोमवार को यह कम होकर 54,710 रुपये प्रति दस ग्राम रह गई.


24 कैरेट सोने की कीमतों में 150 रुपये की गिरावट
इसी तरह 24 कैरेट सोने की कीमतों में भी 150 रुपये की बड़ी गिरावट देखने को मिली. सोमवार को 24 कैरेट सोने का भाव 59,690 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया, जबकि रविवार को 24 कैरेट सोना 59,840 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से बिक रहा था.


जानिए महानगरों में सोने का भाव
महानगर           22 कैरेट          24 कैरेट
चेन्नई               ₹55,350        ₹60,400 
मुंबई               ₹54,710        ₹59,690 
दिल्ली             ₹54,900         ₹59,880 
कोलकाता        ₹54,710         ₹59,690
                  (सभी कीमतें प्रति दस ग्राम में)


चांदी की कीमतों में भी आई गिरावट
सोने के बाद चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. चांदी के भाव में 100 रुपये प्रति किलो की कमी आई है. सोमवार को चांदी 73,300 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रही है, जबकि रविवार को चांदी की कीमत 73,400 रुपये प्रति किलो थी.


यह भी पढ़िएः New Rules From April: 1 अप्रैल से बदल रहे ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा बड़ा असर


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.