नई दिल्लीः Gold Price Today: सोने के भाव में गिरावट जारी है. गुरुवार को कमजोर हाजिर मांग के कारण सटोरियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से वायदा कारोबार में सोना सस्ता हुआ. इसी तरह वायदा काराबोर में चांदी की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोने की वायदा कीमत में गिरावट
वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 51 रुपये घटकर 55,779 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में अप्रैल में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 51 रुपये यानी 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,779 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 11,125 लॉट का कारोबार हुआ. 


बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों की ओर से अपने सौदों की कटान करने से सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.41 प्रतिशत की हानि के साथ 1,837.80 डॉलर प्रति औंस रह गया. 


जानिए 22 और 24 कैरेट सोने का भाव
वहीं, गुड रिटर्न वेबसाइट के मुताबिक, गुरुवार को 22 कैरेट सोने की कीमत 51,750 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई. इसी तरह 24 कैरेट सोने का भाव 56,450 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. 


शहर          22 कैरेट       24 कैरेट
दिल्ली        ₹51,900       ₹56,600 
मुंबई         ₹51,750       ₹56,450 
कोलकाता   ₹51,750      ₹56,450
चेन्नई          ₹52,430      ₹57,200 
              (प्रति 10 ग्राम सोने का भाव)


रिकॉर्ड रेट से सस्ता हुआ सोना
कोरोना काल में अगस्त 2020 में सोना रिकॉर्ड रेट पर पहुंच गया था. तब सोने काभाव 55,400 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया. उसके मुकाबले आज का सोने का भाव 51,750 रुपये प्रति दस ग्राम देखें तो यह 3,650 रुपये प्रति दस ग्राम सस्ता हो गया है.


चांदी की कीमतों में भी आई कमी
कमजोर हाजिर मांग के बीच कारोबारियों की ओर से अपने सौदों का आकार घटाने से बृहस्पतिवार को वायदा कारोबार में चांदी की कीमत 360 रुपये की गिरावट के साथ 63,575 रुपये प्रति किलो रह गई. 


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 360 रुपये यानी 0.56 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63,575 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया. इसमें 257 लॉट का कारोबार हुआ. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 0.92 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20.90 डॉलर प्रति औंस रह गई.


यह भी पढ़िएः Weight Loss Tips: बिस्तर पर लेटे-लेटे करें वजन कम, जानें चर्बी घटाने का आसान तरीका


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.