Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने के भाव में बड़ी गिरावट, फटाफट कर लें खरीदारी
Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमतों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप धनतेरस के मौके पर खरीदारी करना चाहते हैं तो ये अच्छा मौका हो सकता है. जानें दिल्ली में सोने और चांदी का दामः
नई दिल्लीः Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमत 1,150 रुपये लुढ़क कर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. आभूषण विक्रेताओं और खुदरा कारोबारियों की सुस्त मांग के कारण दिल्ली के सर्राफा बाजार में यह गिरावट देखने को मिली.
चांदी की कीमतों में भी कमी आई
अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने बताया कि चांदी भी बिकवाली दबाव में रही और 2,000 रुपये फिसलकर एक लाख रुपये से नीचे 99,000 रुपये प्रति किलो पर आ गई. इससे पहले बृहस्पतिवार को चांदी 1.01 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
इसके अलावा 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 350 रुपये गिरकर 80,450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि पिछले दिन इसका भाव 80,800 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जबकि 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,150 रुपये गिरकर 80,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया, जबकि बृहस्पतिवार को इसका भाव 81,200 रुपये प्रति 10 ग्राम था.
कारोबारियों ने कहा कि स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की कमजोर मांग तथा विदेशी बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोने की कीमतों पर असर पड़ा.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में दिसंबर डिलीवरी वाले सोने की कीमत 406 रुपये अथवा 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,921 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. दिसंबर डिलीवरी वाले चांदी की कीमत 1,134 रुपये अथवा 1.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95,898 रुपये प्रति किलो रही.
सोने की वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के बीच सटोरियों ने अपने सौदों के आकार को घटाया जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को सोने की कीमत 127 रुपये की गिरावट के साथ 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में आपूर्ति वाले अनुबंध का भाव 127 रुपये यानी 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ 78,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 14,638 लॉट का कारोबार हुआ.
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,732.08 डॉलर प्रति औंस रह गया.
यह भी पढ़िएः Diwali 2024 Bank Holiday: दिवाली पर बैंक कब बंद रहेंगे, 31 अक्टूबर या 1 नवंबर? पढ़ें- अपने राज्य की जानकारी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.