Gold Price Today, 29 September: पितृ पक्ष शुरू हो रहे हैं और इनके बाद त्योहारों का सीजन चालू हो जाएगा. ऐसे में पिछले कई दिनों से सोना और चांदी के रेटों में गिरावट दर्ज की जा रही है. तो लोगों के पास सोना खरीदने का अच्छा मौका है. शुक्रवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में 650 रुपये की गिरावट आई. ऐसे में दस ग्राम सोना 58,800 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमत 500 रुपये की भारी गिरावट के साथ 73,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 कैरेट सोने की कीमत 600 रुपये गिरकर 53900 रुपये पर आ गई. आइए जानते हैैं अलग-अलग शहरों मेंं क्या है सोने की नई कीमतें.


24 कैरेट सोने की कीमत
वहीं, मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर ही 58,800 रुपये है. 


दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः 58,950 रुपये, 58,800 रुपये और 59,020 रुपये है.


22 कैरेट सोने की कीमत
मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद में सोने के बराबर 53,900 रुपये है. वहीं, दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमश: 54,050 रुपये, 53,900 रुपये और 54,100 रुपये है.


बता दें सोने की कीमतें मुद्रा, ब्याज दरों, वैश्विक मांग और सरकारी नीतियों सहित कई कारकों पर निर्भर होती हैं. इसके अलावा जब भारत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है तो सोने की कीमत बढ़ जाती है.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.