Gold Rate: करवाचौथ से पहले सोना-चांदी की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, क्या है आज का भाव? जानें
Gold Rate Today: देश में त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. 24 कैरेट सोने की कीमत 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही, जबकि 22 कैरेट की कीमत 56,800 प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही.MCX एक्सचेंज की बात करें तो यहां सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर गिरावट आई है.
Gold Rate Today: देश में त्योहारी सीजन से पहले सोना-चांदी के दामों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है. भारत में शुक्रवार को सोने की कीमतों में बदलाव नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकि घरेलू इक्विटी में छह दिन की गिरावट का सिलसिला टूटा है. 24 कैरेट सोने की कीमत 61,960 रुपये प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही, जबकि 22 कैरेट की कीमत 56,800 प्रति 10 ग्राम पर अपरिवर्तित रही.
स्पॉट सोना 0.1 प्रतिशत बढ़कर 0341 GMT तक 1,986.76 डॉलर प्रति औंस हो गया. अमेरिकी सोना वायदा 1,996.80 डॉलर पर स्थिर था.
वहीं चांदी आज 500 रुपये प्रति किलो गिरकर 74,600 रुपये पर बिक रही है. चेन्नई में चांदी 77,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. मुंबई, दिल्ली और कोलकाता में कीमती धातु 74,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. वहीं बेंगलुरु में चांदी आज 73,750 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है.
MCX एक्सचेंज पर सोना गिरा
MCX एक्सचेंज की बात करें तो यहां सोने और चांदी के दामों में एक बार फिर गिरावट आई है. एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सोना गिरावट के साथ खुला. इजरायल-हमास की जंग के बीच भाव बढ़ा था, लेकिन अब लगातार गिरावट जारी है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छी टाइम हो सकता है.
एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 दिसंबर 2023 को डिलीवर किए जाने वाले सोने के दाम 60,915 रुपये प्रति 10 ग्राम खुले. बीते दिन यह भाव 60,953 रुपये था. इसके अलावा 5 फरवरी 2024 को डिलीवर वाले सोना गिरावट के साथ 61,288 रुपये के भाव पर खुला है. चांदी में भी घरेलू वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें- किसानों की हुई बल्ले-बल्ले, अब खाते में 6000 हजार नहीं कुल 12000 रुपये आएंगे!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.