Gold Rate today: पितृ पक्ष के दौरान सोने के भाव बहुत अधिक गिर गए हैं. देश में त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है और उससे पहले सोने के रेट में गिरावट एक अच्छी खबर है. पहले तो आप यह समझें कि सोने की कीमतें मुद्रा, ब्याज दरों, वैश्विक मांग और सरकारी नीतियों सहित कई कारकों पर निर्भर होती हैं. इसके अलावा जब भारत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया गिरता है तो सोने की कीमत बढ़ जाती है. तो अब क्या अमेरिका के कारण सोने के रेटों में 5000 रुपये तक की गिरावट आई है? आइए देखते हैं सोना-चांदी के ताजा भाव...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जा रहा है कि अमेरिकी फेड ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर सकता है, जिसके कारण सोने और चांदी की कीमतों पर दबाव देखा जा रहा है. इसी कारण अमेरिकी शेयर बाजार लगातार गिर रहा है. हालांकि, भारतीयों के लिए यह सुखद खबर है. बता दें कि 5 मई को भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना करीब 61,739 रुपये था, जो अब गिरकर 56 हजार के करीब पहुंच गया है. इसके अलावा मई में ही अहमदाबाद सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने के भाव 63,500 रुपये तक पहुंच गए थे. इस प्रकार देखा जाए तो सोना अपने हाई से 5000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक गिर चुका है. पिछले 4 महीनों के दौरान यह दाम गिरे.


क्या है आपके शहर में ताजा भाव?
गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 24 कैरेट सोने की कीमत में 10 रुपये की गिरावट आई. ऐसे में दस ग्राम कीमती धातु की कीमत 57,370 रुपये हो गई. चांदी की कीमत 300 रुपये गिरकर 70,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. 22 कैरेट सोने की कीमत भी 10 रुपये गिरकर 52,590 रुपये पर आ गई.


मुंबई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद की कीमतों के बराबर 57,370 रुपये है.


दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः 57,530 रुपये, 57,370 रुपये और 57,650 रुपये है.


22 कैरेट सोना
मुंबई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत कोलकाता और हैदराबाद में सोने के बराबर 52,590 रुपये है. दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई में दस ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत क्रमशः 52,750 रुपये, 52,590 रुपये और 52,850 रुपये है.