सरकारी कर्मचारियों की पेंशन को लेकर बड़ा अपडेट, वित्त मंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि एक ऐसा तरीका निकाला जाए, जिससे आम लोगों के संरक्षण के लिए राजकोषीय बुद्धिमत्ता बनाते हुए कर्मचारियों की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाए.
नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन से जुड़े मुद्दों पर विचार करने के लिए एक समिति के गठन का प्रस्ताव रखा. उन्होंने कहा कि एक ऐसा तरीका निकाला जाए, जिससे आम लोगों के संरक्षण के लिए राजकोषीय बुद्धिमत्ता बनाते हुए कर्मचारियों की आवश्यकता पर ध्यान दिया जाए.
लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री ने पेश किया प्रस्ताव
वित्त मंत्री ने लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 को विचारार्थ और पारित करने के लिए प्रस्तुत करते हुए यह भी कहा कि विदेश यात्राओं के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान ‘लिबरलाइज्ड रीमिटेंस स्कीम’ (एलआरएस) के तहत कैप्चर नहीं किये जाने के मुद्दों को भारतीय रिजर्व बैंक देखेगा.
राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में सुधार की जरूरतः सीतारमण
सीतारमण ने कहा कि इस तरह के सुझाव मिले हैं कि सरकारी कर्मचारियों के लिए राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली में सुधार की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘मैं प्रस्ताव करती हूं कि पेंशन के मुद्दे पर विचार के लिए वित्त सचिव की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया जाए और एक ऐसा तरीका निकाला जाए जिससे आम नागरिकों के संरक्षण के लिए राजकोषीय बुद्धिमत्ता बनाए रखते हुए कर्मचारियों की जरूरत पर ध्यान दिया जाए.’
'क्रेडिट कार्ड से भुगतान एलआरएस के तहत कैप्चर नहीं हो रहे'
वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि यह बात संज्ञान में आई है कि विदेश यात्राओं के लिए क्रेडिट कार्ड से भुगतान एलआरएस के तहत कैप्चर नहीं हो रहे हैं और इस तरह के भुगतान के स्रोत के स्थान पर कर संग्रह नहीं हो पाता.
उन्होंने घोषणा की, ‘आरबीआई से आग्रह किया जा रहा है कि विदेश यात्राओं के लिए क्रेडिट कार्ड भुगतान को एलआरएस के दायरे में लाने के मुद्दे पर विचार किया जाए.’
यह भी पढ़िएः 31 मार्च से पहले यहां लगा लें पैसा, टैक्स सेविंग के साथ-साथ तगड़ा मुनाफा भी मिलेगा
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.