नई दिल्लीः Happy Guru Purnima 21 july 2024 Wishes: आज यानी कि 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा का पर्व है. पंचाग की जानकारी के मुताबिक आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि 20 जुलाई को शाम 5:59 बजे से शुरू होकर अगले दिन 21 जुलाई को दोपहर 03:46 बजे पर खत्म होगी. आज आप अपने  दोस्तों, परिवार के साथ-साथ अपने गुरु को आज के दिन बधाई और शुभकामनाएं दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


गुरु को पारस जानिए, करे लौह को स्वर्ण
शिष्य और गुरु जगत में, केवल दो ही वर्ण
गुरु पूर्णिमा की बधाई .


गुरु बिना ज्ञान नहीं ज्ञान बिना आत्मा नहीं,
ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म सब गुरु की ही देन है.


गुरु आपके उपकार का, कैसे चुकाऊँ मैं मोल ?
लाख कीमती धन भला, गुरु हैं मेरा अनमोल.


गुरु की महिमा न्यारी है,
अज्ञानता को दूर करके
ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु की महिला न्यारी है.


जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है,
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है.


ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal: आज मेष, कुंभ और सिंह समेत, इन राशि वालों पर मेहरबान होंगे भगवान सूर्य देव, ये रहें सावधान, पढ़ें आज का राशिफल


 


गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान.
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान.
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनायें


गुरु पूर्णिमा के अवसर पर
मेरे गुरु के चरणों में परनाम


मेरे गुरु जी कृपा राखियो
तेरे ही अर्पण मेरे प्राण,


आप को ही गुरु माना,
सीखा सब आपसे हमने,
 
ये भी पढ़ें- गुरु पूर्णिमा पर कुंभ, सिंह समेत इन तीन राशियों के बनेंगे बिगड़े काम, पढ़ें आज का राशिफल 


कलम का मतलब भी आपसे जाना
गुरु पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.