Children`s Day 2024 Wishes: बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया, उनकी मासूमियत ...इन बधाई संदेशों से अपने बच्चे को महसूस कराएं खास
Children`s Day 2024 Wishes: बाल दिवस का उद्देश्य हमारे जीवन में बच्चों के महत्व को उजागर करना होता है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे समाज और देश के भविष्य के लिए बच्चे बेहद जरूरी है. आप अपने बच्चे को इन संदेशों के जरिए बाल दिवस की शुभकामना दे सकते हैं.
नई दिल्ली: Children's Day 2024 Wishes: देशभर में हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस मनाया जाता है. यह दिन हमारे देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के रूप में भी सेलिब्रेट किया जाता है. बच्चों के प्रति प्रेम और समर्पण को देखते हुए उनकी जयंती के मौके पर हर साल 14 नवंबर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिन का उद्देश्य हमारे जीवन में बच्चों के महत्व को उजागर करना होता है. ये दिन हमें याद दिलाता है कि हमारे समाज और देश के भविष्य के लिए बच्चे बेहद जरूरी है. आप अपने बच्चे को इन संदेशों के जरिए बाल दिवस की शुभकामना दे सकते हैं.
बाल दिवस की शुभकामनाएं ( Children's Day 2024 Wishes)
1- यह जो बचपन का जमाना है,
यह खुशियों का खजाना है,
लूज ले इसके हीरे-मोती,
इसे फिर लौटकर नहीं आना है।
Happy Children's Day
2- वो बचपन की अमीरी न जाने अब कहां खो गई,
वो दिन ही कुछ और थे जब बारिश के पानी में
हम कागज के जहाज चलाया करते थे।
Happy Children's Day
3- परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का हर वो मौसम सुहाना था।
Happy Children's Day
4- बालकों के सपनों को पंख दें,
ताकि वे आसमान में ऊंचाइयों तक पहुंच सकें।
बाल दिवस पर हम यह सुनिश्चित करें कि
उनके सपने कभी ना छोटे हों
Happy Children's Day
5- बच्चे हैं देश की प्रगति का आधार
करेंगे चाचा नेहरू के सपने साकार।
Happy Children's Day
6- बच्चों को खबर न होती सुबह की
ना शाम का ठिकाना होता है।
थक हार के आते हैं स्कूल से
फिर भी खेलने जाना होता है।
Happy Children's Day
7- दुनिया का सबसे अच्छा दिन
दुनिया का सबसे अच्छा समय
दुनिया का सबसे हसीन पल
सिर्फ बचपन में ही मिलता है।
Happy Children's Day
8- मैडम आज ना डांटना हमको,
आज हम खेलेंगे-गाएंगे
साल भर हमने इस दिया का किया इंतजार
Happy Children's Day
9- .बच्चों की हंसी से महकती है दुनिया,
उनकी मासूमियत में बसी है सच्ची खुशियां,
बाल दिवस पर संकल्प करें हम सभी,
हर बच्चे को मिले उसका हक और उसकी खुशियां।
Happy Children's Day
यह भी पढ़िएः PAN Aadhaar Link: नजदीक आ रही अंतिम तारीख, जल्द कर लें 'पैन को आधार से लिंक', नहीं तो बिगड़ जाएंगे काम!
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.