नई दिल्ली: Happy Dhanteras Message: धनतेरस के मौके को आप भी खास बनाना चाहते हैं तो अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को खास संदेश जरूर भेजें. अपने शुभचिंतकों से संदेश पाकर वे खुश हो जाएंगे.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मां लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की रहे आप पर कृपा अपार
दिन रात बढ़े आपका कारोबार
मिले आपको सबका भरपूर प्यार 
धन-संपदा की आप पर सदा हो बौछार
ऐसा हो आपका धनतेरस का त्योहार.


मां लक्ष्मी की कृपा से आपकी सारी चिंताएं दूर हो जाएं.
ये त्योहार आपके घर में ढेर सारा प्यार, समृद्धि और खुशियां लाए.
धनतेरस की शुभकामनाएं


घनन-घनन बरसे जैसे घटा
वैसे ही हो धन की वर्षा
मंगलमय हो यह त्यौहार
भेंट में आये खुशियां हजार.


दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो
हीरे मोती सा आपका ताज हो
थी जिसकी तमन्ना वो वो खुशी आपके पास हो 
कुछ ऐसा धनतेरस आपका धनतेरस का त्योहार हो.


धनतेरस का है शुभ दिन आया  
सबके लिए है खुशियां लाया 
लक्ष्मी-गणेश के आशीर्वाद से 
रहेगी आपके परिवार पर सुखों की छाया.


सोने का रथ, चांदी की पालकी
बैठकर जिसमें हैं मां लक्ष्मी आई,
देने आप और आपके पूरे परिवार को
धनतेरस की बधाई!


टिमटिमाती दीयों की रोशनी आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और समृद्धि लाए.
आपको और आपके परिवार को धनतेरस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
देवी महालक्ष्मी आप पर अपनी कृपा बरसाएं.


धन धान्य से भरी रहे यह धनतेरस
भगवान धन्वंतरि हैं इस दिन के संचालक
आओ मिल के करें पूजन उनका
जो हैं सबके जीवन के उद्धारक.


दिलो में खुशियां, घर में सुख का वास हो,
हीरे मोती सा आपका ताज हो,
मिटे दूरियां, सब आपके पास हो,
ऐसा धनतेरस आपका यह साल हो.
धनतेरस की बधाई!


दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हो.


धनतेरस की है सबको बधाई
सदा रहे घर में लक्ष्मी जी की परछाई,
प्रेम मोहब्बत से रहना सब
क्‍योंकि धन के रूप में बरसता है रब
धनतेरस की बधाई!


ये भी पढ़ें- Diwali Vastu Tips: दिवाली पर घर में इस जगह न जलाएं दीपक, वरना खुशियों को लग जाएगी बुरी नजर


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.