Happy Easter 2023: ईस्टर के लिए एक से बढ़कर एक बधाई संदेश, करीबियों को ऐसे दें शुभकामनाएं
Happy Easter 2023: आज यानी 9 अप्रैल का रविवार कुछ खास है. खास इसलिए क्योंकि दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग अपना पवित्र त्योहार ईस्टर धूमधाम से मना रहे हैं. ईसाई धार्मिक ग्रंथ बाइबिल के अनुसार ईस्टर संडे के दिन प्रभु यीशू फिर से जीवित हो गए थे. इसीलिए यह दिन प्रभु यीशू के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है. ईस्टर का त्योहार पूरे 40 दिनों तक मनाया जाता है.
नई दिल्लीः आज यानी 9 अप्रैल का रविवार कुछ खास है. खास इसलिए क्योंकि दुनियाभर में ईसाई समुदाय के लोग अपना पवित्र त्योहार ईस्टर धूमधाम से मना रहे हैं. ईसाई धार्मिक ग्रंथ बाइबिल के अनुसार ईस्टर संडे के दिन प्रभु यीशू फिर से जीवित हो गए थे. इसीलिए यह दिन प्रभु यीशू के जन्मदिन के रूप में भी मनाया जाता है. ईस्टर का त्योहार पूरे 40 दिनों तक मनाया जाता है.
अपने करीबियों को भेजें ईस्टर की शुभकामनाएं
ईस्टर संडे की शुरुआत से ही लोग अपने संगे-संबंधियों, रिस्तेदारों और दोस्तों के पास गुड विशेज भेजना शुरू कर देते हैं. ऐसे में आप भी इस दिन अपने खास दोस्तों और करीबियों को ये मैसेज भेज सकते हैं. आइए जानते हैं कुछ खास हैप्पी विशेज के बारे में.
वादा है खुदा का यह ईस्टर
रहे हर इंसान खुश होकर
आंखों में सपने चलते रहें
लाइफ में हैप्पी हर कोई रहे
Happy Easter
ईस्टर कहता है कि भले आप सच्चाई को कब्र में दफना दें,
लेकिन, वो वहां ज्यादा दिन नहीं टिकेगी
Happy Easter 2023
ईस्टर का मतलब है जीवन, प्यार,
विश्वास और आशाओं का पुनर्जन्म
ये जीसस में हमारे विश्वास को बढ़ाता है
आपको सभी को ईस्टर की शुभकामनाएं!
सुख भी बहुत हैं तो परेशानियां भी बहुत हैं
जिंदगी में लाभ हैं तो हानियां भी बहुत हैं,
क्या हुआ जो प्रभु ने थोड़े गम दे दिए
उसकी हम पर मेहरबानियां भी बहुत हैं...
ईस्टर की बहुत बहुत बधाई
अंडों को रंगने का समय आ गया
कुछ चॉकलेट बन्नी खाने का समय आ गया
दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताने का समय आ गया
हैप्पी ईस्टर 2023
निराशा के लिए
अपने आप को मत छोड़ो
हम ईस्टर लोग हैं और
हलेलुजाह हमारा गीत है
हैप्पी ईस्टर 2023
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.