Happy Gudi Padwa Wishes: गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) यानी पारंपरिक नया साल, आज 9 अप्रैल को सभी क्षेत्रों में मनाया जा रहा है. गुड़ी पड़वा, वसंत और गर्म दिनों की शुरुआत का संकेत है, मुख्य रूप से महाराष्ट्र, गोवा और कोंकण क्षेत्र के लोगों द्वारा मनाया जाता है. यह मराठी नव वर्ष की शुरुआत का भी प्रतीक है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुड़ी पड़वा के त्योहार को उगादि, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा या चेटी चंद के नाम से भी जाना जाता है. इसका नाम 'गुड़ी' से लिया गया है जो भगवान ब्रह्मा का ध्वज है और 'पड़वा' यानी जो चंद्रमा के चरण का पहला दिन है. जैसा कि आज देश गुड़ी पड़वा मना रहा है, तो यहां टॉप 10 बधाई, WhatsApp स्टेटस लगाने हेतु मैसेज दिए गए हैं.


गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं  (GUDI PADWA 2024)


1. आपको गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं...यह दिन प्यार से भरा हुआ आनंदमय हो.


2. गुड़ी पड़वा का शुभ उत्सव, जैसे हवा खुशी और गर्मजोशी से भर गई है...यह त्योहार आपके जीवन में हमेशा खुशियां रखे, आपको गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं!


3. इस विशेष अवसर पर आपको और आपके प्रियजनों को अपार खुशी और आनंद की शुभकामनाएं. गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं!


4. इस त्योहारी सीजन की मिठास आपके जीवन में बनी रहे...आने वाला साल शानदार हो! गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं.


5. जैसा कि हम गुड़ी पड़वा मना रहे हैं, हमारा जीवन भी गुड़ी की तरह रंगीन हो. नए साल की शुभकामनाएं!


6. गुड़ी पड़वा के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं...आपका जीवन खुशियों से उज्ज्वल और सकारात्मकता से भरपूर हो. आपको और आपके परिवार को आनंदमय और समृद्ध गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं…


7. आपको और आपके परिवार को प्यार, हंसी और अनगिनत आशीर्वाद से भरे गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं. नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं!


8. गुड़ी पड़वा कड़ी सर्दियों के अंत और वसंत की शुरुआत का प्रतीक है. वसंत और फूलों की सुंदरता आपके जीवन में भी जगह बनाए.


9. इस गुड़ी पड़वा पर आपको शुभ समाचार, प्रियजनों का साथ और सौभाग्य प्राप्त हो.


10. मेरी और मेरे प्रियजनों की तरफ से आपको और आपके परिवार को गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं!


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.