Happy Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर दोस्तों, रिश्तेदारों को ये मैसेज भेजकर दें शुभकामनाएं
Happy Hariyali Teej 2022 Wishes, Message, Status, Images, Quotes: हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज हर साल सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है.
नई दिल्लीः Happy Hariyali Teej 2022 Wishes, Message, Status, Images, Quotes: हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए भगवान शंकर और मां पार्वती की पूजा करती हैं. हरियाली तीज हर साल सावन के महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाई जाती है. हरियाली तीज पर अपने परिचितों को सोशल मीडिया पर भेजें ये बधाई संदेशः
1. झूम उठते हैं दिल सभी के तीज के गीतों के तराने से
जुड़ जाते हैं टूटे संपर्क बस झूलने के बहाने से
2. व्रत तीज का रखो सखी मिलेंगे मनचाहे पिया
मां पर्वती से जो मांग उन्होंने वो सब कुछ दिया
3. हरियाली तीज व्रत का तप रंग लाए
मां पार्वती आप पर आशीर्वाद बरसाएं
4. कच्ची-पक्की नीम की निम्बोली
सावन जल्दी आयो रे
म्हारो दिल धड़क जाए
सावन जल्दी आयो रे
5. पेड़ों पर झूले सावन की फुहार
मुबारक हो आपको तीज का त्योहार
जानिए हरियाली तीज की पूजन विधि
हरियाली तीज के दिन महिलाएं सुबह समय से उठकर स्नान आदि से निवृत्त होने के बाद साफ कपड़े पहनें और भगवान शिव और मां पार्वती का ध्यान करते हुए व्रत का संकल्प लें. इस दिन बालू के भगवान शिव और मां पार्वती की मूर्ति बनाने का विधान है. चौकी पर शुद्ध मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग, मां पार्वती, रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश जी की मूर्ति बना कर स्थापित की जाती है और उनकी पूजा की जाती है.
मां पार्वती को शृंगार का सामान अर्पित किया जाता है. फिर भगवान शिव, मां पार्वती का आह्वान किया जाता है. गणेश जी, मां पार्वती और भगवान शिव की पूजा की जाती है. शिव जी को वस्त्र अर्पित कर व्रत कथा करें. मूर्ति बनाते समय इस बात का ध्यान रखें कि भगवान का स्मरण करते रहें और पूजा करते रहें.
हरियाली तीज पूजा मंत्र
ऊं उमायै नमः, ऊं पार्वत्यै नमः, ऊं जगद्धात्र्यै नमः, ऊं जगत्प्रतिष्ठयै नमः, ऊं शांतिरूपिण्यै नमः, ऊं शिवायै नमः
यह भी पढ़िएः Hariyali Teej 2022: हरियाली तीज पर लगाएं ये ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स, बढ़ाएं हाथों की खूबसूरती
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.