नई दिल्ली: भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस मनाया जाता है, जबकि विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है. भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को राजभाषा का दर्जा दिया, जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी 1950 में लागू किया गया. देश के सभी सरकारी कार्यालयों में हिंदी का ही उपयोग होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां से दोस्तों को भेजें संदेश


हिंदी के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने और इसके चलन को बढ़ाने के लिए सरकारी दस्तावेज आज भी हिंदी में ही तैयार किए जाते हैं. ऐसे में हिंदी को जन जन तक पहुंचाने और हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए अपने दोस्तों, प्रियजनों को हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश यहां से भेज सकते हैं. 


1. हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं,
हमारी पहचान भी है
तो आइए हिंदी बोलें,
हिंदी सीखें और हिंदी सिखाएं.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 


2. विविधताओं से भरे इस देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,
इनमें हमको सबसे प्यारी हिंदी मातृभाषा हमारी है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 


3. निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्‍या प्रेम देश से होगा उसे
वहीं वीर देश का प्‍यारा है
हिंदी ही जिसका नारा है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 


4. हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,
लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है.
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


5. कबीर का गायन है हिंदी,
सरल शब्दों में कहा जाए,
तो जीवन की परिभाषा है हिंदी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


6. हिन्दुस्तान की है शान हिन्दी,
हर हिन्दुस्तानी की है पहचान हिन्दी,
एकता की अनुपम परम्परा है हिन्दी,
हर दिल का अरमान है हिन्दी
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


7. हिन्दी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


8. हिंदू, मुस्लिम सिख इसाई
आपस में ये सब भ्राता हैं
है हिंदी जिसके कारण ही
आपस में इनका नाता है
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं


ये भी पढे़ं- Gold Price Today: रिकॉर्ड हाई प्राइस से 8,670 रुपये सस्ता हुआ सोना, फेस्टिव सीजन से पहले खरीद लें गोल्ड


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.