नई दिल्लीः Happy Karva Chauth 2024 Wishes Image Message Quotes: आज करवा चौथ है. करवा चौथ पर महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. ये व्रत प्यार, सम्मान और समर्पण का प्रतीक है जहां महिलाएं निर्जला व्रत रहकर रात को चांद देखने के बाद ही उपवास खोलती हैं. धूमधाम से मनाए जाने वाले करवा चौथ पर आप इन संदेशों को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेजकर उनको करवा चौथ की बधाई दे सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मौसम हो चला है खुशनुमा
सर्द रात में बादल के पीछे छुप गया है चांद
हमारे लिए ना सही हमारे चांद के लिए तो बाहर निकलो यार
क्योंकि हमें करने है उनके सुहाने रूप का दीदार.
करवा चौथ की शुभकामनाएं (Happy Karva Chauth 2024)


2. आएं, हंसें, खेलें और गुदगुदाएं
साथ मिलकर करवा चौथ का त्योहार मनाएं
आपका और हमारा रिश्ता है कुछ खास
तभी तो मन में लगाई हुई है यह आस
हमारे ऊपर सदा बना रहे आपका विश्वास
करवा चौथ की शुभकामनाएं (Happy Karva Chauth 2024)


3.  चेहरे पर आ जाती है खुशी और आंखों में आ जाता है गुरूर
हमें है आपके प्यार का सुरूर, कभी ना जाएं हम आपसे दूर
जब भी प्यार से देखकर आप कहते हैं हमें अपना
आज भी लगता है जैसे हो कोई सुहावना सपना
करवा चौथ की शुभकामनाएं (Happy Karva Chauth 2024)


4. यूं ही नहीं आप आ गए हैं हमारे जीवन में
कुछ तो बात है आपके आने में
हमारे साथ हमेशा रहेंगे आप
तभी तो मजा आएगा जिंदगी बिताने में
करवा चौथ की शुभकामनाएं (Happy Karva Chauth 2024)


5. करवा रानी करवा ले
सुघड़ सुहागन करवा ले
सदा बना रहे सुहाग मेरा
मां करवा का आशीष साथ रहे. 
करवा चौथ की शुभकामनाएं (Happy Karva Chauth 2024)


6. व्रत रखा है मैंने एक प्यारी सी ख्वाहिश के साथ
लंबी हो आपकी उम्र, हर जन्म मिले आपका ही हमें साथ
करवा माता आपको रखे सदा सलामत
अच्छी सेहत रहे बरकरार
करवा चौथ की शुभकामनाएं (Happy Karva Chauth 2024)


यह भी पढ़िएः करवा चौथ का व्रत क्यों निर्जला ही रखा जाता है? जानें इसके पीछे की पौराणिक कथा


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.