Happy Karwa Chauth Quotes Massages Shayari: देशभर में  1 नवंबर 2023 को करवाचौथ सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस खास दिन पर शादीशुदा महिलाएं अपने पार्टनर की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. ऐसे में पत्नियां पूरा हार-श्रृंगार कर पूजा के लिए तैयार होती हैं. वहीं, पति भी अपनी पार्टनर को स्पेशल महसूस करवाने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देते. दूसरी ओर आप चाहें तो अपने पार्टनर कुछ खास संदेश भेजकर भी उन्हें महसूस करवा सकते हैं कि वह आपके लिए कितने स्पेशल हैं. इसके लिए आप चाहें तो इन संदेशों के लिए यहां से मदद ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे!
Happy Karwa Chauth Dear!


2. बात अगर मोहब्बत की है
तो जज्बा बराबरी का होगा
जो तुमने कुछ नहीं खाया सुबह से
तो चांद भी तुम्हारा भूखा होगा!
Happy Karwa Chauth Love!


3. चांद की पूजा करके
करती हूं मैं, तुम्हारी सलामती की दुआ
तुझे लग जाए मेरी भी उमर
गम रहे हर पल तुझसे जुदा!
Happy Karwa Chauth Dear!


4. मेहंदी लगाई है हाथों पर 
और माथे पर सिंदूर लगाया है
पिया आजा पास हमारे
देख चांद भी निकल आया है
करवाचौथ की बधाई डियर!
Happy Karwa Chauth Dear!


5. आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई 
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का
Happy Karwa Chauth Dear!


6. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी!
Happy Karwa Chauth Dear!


7. सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी.
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी
Happy Karwa Chauth Dear!


8. धन्य वह देवी जो पति सुख हेतु करवाचौथ का व्रत पावे
धन्य वह पति जो देवी रूप ऐसी पत्नी पावे,
धन्य वह स्वरूप जो मनुष्यता का दीप जलावे.
Happy Karwa Chauth Dear!


9. करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है.
Happy Karwa Chauth Dear!


10. जो मेरी हर मुस्कान की वजह है, 
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है, 
ऐसे प्रिय पतिदेव को 
Happy Karwa Chauth Dear!


ये भी पढ़ें- Cotton King of India: आजादी से पहले के भारत के सबसे बड़े बिजनेसमैन, छोटी उम्र में माता-पिता को खोने के बाद शुरू किया था ये काम


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.