Happy New Year 2025: दोस्तों को भेजें शायरी अंदाज में प्यार, कुछ इस अंदाज करें नए साल का स्वागत
Happy New Year 2025 Wishes: नए साल की शुरुआत में बस कुछ ही पल बाकी रह गए हैं. पूरे देश में नए साल की धूम देखने को मिल रही हैं. ऐसे में आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और प्रियजनों को इन खास पलों की शुभकामनाएं देना न भूलें. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ प्यार भरे मैसेजेज के आइडिया भी लेकर आए हैं.
1. नए साल में नई उम्मीदें, जीवन में आपके खुशियां भर दें,
नया साल नए अवसर दें, आपके सपनों को सच दें.
Happy New Year 2025
2. खुशियों की बौछार हो,
हमारी दोस्ती में खूब प्यार हो
साल तो आते जाते रहते हैं
हमारी दोस्ती सदाबहार हो.
Happy New Year 2025
3. नया सवेरा सूरज की नई किरण के साथ,
नया दिन प्यारी एक मुस्कान के साथ,
नया साल मुबारक हो आपको ढेर सारी दुआओं के साथ.
Happy New Year 2025
4. जीवन में नया साल लाए खुशियों का खजाना,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
ऊपर वाले का हाथ हो आपके ऊपर,
कभी न देखने को मिले निराशा.
Happy New Year 2025
5. नए वर्ष का ये प्रभात,
बस खुशियां ही खुशियां लाए,
मिट जाए सब मन के अंधेरे, हर पल बस रोशन हो जाए.
Happy New Year 2025
6. आपकी आंखो में सजे सभी सपने पूरे हो इस साल,
मुबारक हो आपको खुशियों से भरा 2025 का यह नया साल.
Happy New Year 2025
7. नव वर्ष की पावन बेला में है यही शुभ संदेश,
हर दिन आए आपके जीवन में लेकर खुशियां विशेष.
Happy New Year 2025
8. दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आप को सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर मेरे दोस्त.
Happy New Year 2025
9. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,
सामना न हो कभी तन्हाईयों से.
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से.
Happy New Year 2025
10. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर.
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
कीजिए खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
Happy New Year 2025