Happy New Year 2023 Wishes: अपनों को ऐसे कराएं खास होने का एहसास, न भूले नए साल पर ये खूबसूरत संदेश भेजना
Happy New Year 2023 Wishes: कोई त्योहार हो या नया साल अपनों के बिना हर चीज उधूरी है. ऐसे में अब अपने प्रियजनों को ये खूबसूरत संदेश भेजकर उन्हें एहसास दिलाएं कि वह आपके लिए कितने खास हैं.
नई दिल्ली: Happy New Year 2023 Wishes: साल 2022 खत्म होने में अब बस कुछ ही घंटों का वक्त बाकी रह गया है. पूरी दुनिया बांहें फैलाए ने साल का स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार है. दुनियाभर के कई हिस्सों में नए साल का जश्न शुरू भी हो चुका है. साल 2023 में भी हर शख्स अपने परिवार और दोस्तों के लिए बस यही कामना कर रहा है कि ये नए साल उनकी सभी की जिंदगी में खुशहाली, नए अवसर और सफलता लेकर आए. अपनी इन भावनाओं को खूबसूरत शब्दों में पिरोकर इस साल अपने प्रियजनों को भेजना न भूले. ऐसे में हम आपकी मदद के लिए कुछ ऐसे संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें आप मैसेज या स्टेट्स के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
1. मिजाज मस्ती का, खुशहाल नया लाया है,
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है
दिलों की ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं.
2. शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुलकर वार नहीं करते
हम तो वो हैं जो नया साल विश करने के लिए
एक जनवरी का इंतजार नहीं करते
Happy New Year 2023
3. फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नजर आएगी
बीते साल की खट्टी-मीठी यादें संग रह जाएंगी
आओ मिलकर जश्न मनाए नए साल का हंसी-खुशी से
नए साल की पहली सुबह खुशियां अनगिनत लाएगी.
Happy New Year 2023
4. दुख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है मेरी ये साल आपके लिए खास बन जाए
Happy New Year 2023
5. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है
Happy New Year 2023
6. बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुकाकर
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाए
Happy New Year 2023
7. आपके सारे गम खुशियों में तोल दूं,
अपने सारे राज आपके सामने खोल दूं,
कोई मुझसे पहले न बोल दे
इसलिए सोचा क्यों न आज ही आपको बोल दूं,
Happy New Year 2023
8. इस साल आपके घर खुशियों का हो धमाल,
दौलत की ना हो कमी आप हो जाएं मालामाल,
मुस्कुराते रहो ऐसा हो सबका हाल,
तहे दिल से मुबारक हो आपको नया साल
Happy New Year 2023
9. नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेआ आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला,
Happy New Year 2023
10. ये काश 2023 ऐसा हो...!
कोई दुख ना हो, कोई गम न हो,
किसी आंख कभी नम न हो,
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो...!
ये भी पढ़ें- इस राज्य में 2 जनवरी तक 24 घंटे खुलेंगी शराब की दुकानें, ढाबे और रेस्टोरेंट