Rose Day 2024 Shayari: पार्टनर से नहीं सुनने को मिलेगा इंकार, इन प्यारभरी शायरी से करें मोहब्बत का इजहार
Rose Day 2024: फरवरी महीने का इंतजार हर आशिक को रहता है. 7 फरवरी यानी कि आज से प्यार करने वालों का सीजन शुरू हो गया है. आज से अगले सात दिनों तक कई लोग अपनी लव लाइफ शुरू करने और अपने क्रश (Crush) को मनाने के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करेंगे.
Happy Rose Day Shayari 2024: फरवरी महीने का इंतजार हर आशिक को रहता है. 7 फरवरी यानी कि आज से प्यार करने वालों का सीजन शुरू हो गया है. आज से अगले सात दिनों तक कई लोग अपनी लव लाइफ शुरू करने और अपने क्रश (Crush) को मनाने के लिए अपनी फीलिंग्स बयां करेंगे. इसकी शुरुआत 7 फरवरी रोज डे (Rose Day) के रूप में होती है. आज के दिन रोज डे मनाया जाता है और अपने महबूब को मनाने के लिए गुलाब देकर अपने प्यार या फिर कहें कि फीलिंग्स का इजहार करते हैं. लेकिन जब गुलाब के साथ इजहार करना हो तो कुछ प्यारी लाइन कहने से इम्पैक्ट भी अच्छा पड़ता है. अपने प्यार के सामने इन शब्दों से करें प्यार का इजहार....
1. हजारों गुलाब है महफिल में,
पर मेरे वाला गुलाब सबसे खूबसूरत है.
2. बड़े ही चुपके से भेजा था, मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब,
कम्बख्त उसकी खुशबू ने सारे शहर में हंगामा कर दिया.
3. तुम्हारी अदा का क्या जवाब दूं,
क्या खूबसूरत सा उपहार दूं,
कोई तुमसे प्यारा गुलाब होता तो लाते,
जो खुद गुलाब है उसको क्या गुलाब दूं.
4. लफ्जों की तरह तुझे किताबों में मिलेंगे,
बन कर महक तुझे गुलाबों में मिलेंगे,
खुद को कभी अकेला ना समझना,
हम तुझे तेरे दिल में या तेरे ही ख्यालों में मिलेंगे.
5. गुलाब जैसी हो तेरी यादें जब भी हवा चले तो महक उठे हम.
6. सुनो कि अब हम गुलाब देंगे गुलाब लेंगे,
मोहब्बतों में कोई ख़सारा नहीं चले.
7. मुझ को तेरा शबाब ले बैठा,
रंग, गोरा गुलाब ले बैठा.
8. ए-हसीन मेरा गुलाब कबूल कर,
हम तुमसे बेइन्तहा इश्क़ करते हैं.
9. मेरे बस में नहीं, अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.