Police Recruitment 2022: हरियाणा पुलिस जल्द ही विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित करने वाला है. इसके तहत 2000 रिक्तियों को भरा जाएगा. राज्य सरकार से मंजूरी मिलने के बाद, हरियाणा पुलिस अधिनियम, 2007 की धारा 21 के प्रावधानों के तहत रिक्त पदों के खिलाफ राज्य भर में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन बोर्ड द्वारा साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष के रूप में जिला पुलिस अधीक्षक और संबंधित जिले के एक पुलिस उपाधीक्षक सदस्य होंगे. आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास 12वीं पास की न्यूनतम योग्यता होनी चाहिए.


बता दें कि चयनित एसपीओ को उनके गृह पुलिस थानों में तैनात नहीं किया जाएगा, लेकिन जहां तक ​​संभव हो, उन्हें उनके निवास स्थान के पास के पुलिस थानों में तैनात करने का ध्यान रखा जाएगा. हालांकि, जो दूसरे जिले में तैनात होने के इच्छुक हैं, उन्हें वहां तैनात किया जा सकता है.


कितना मिलेगा वेतन
साक्षात्कार में क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को 15 दिनों के कैप्सूल कोर्स से गुजरना होगा. ऐसे पात्र स्वयंसेवकों को एक वर्ष की अवधि के लिए या नियमित आधार पर रखा जाएगा. उन्हें प्रतिमाह एक 18,000 रुपये मानदेय दिया जाएगा.


वाकेंसी की डिटेल
जीजीएम- 133 पद
एफबीडी- 141 पद
पीकेएल- 75 पद
एएमबी- 86 पद
वाईएनआर- 113 पद
केकेआर- 85 पद
केएनएल- 99 पद
केटीएल- 44 पद
एनयूएच- 118 पद
पीडब्लूएल- 109 पद
आरडब्ल्यूआर- 70 पद
एनएनआई- 97 पद
आरटीके- 133 पद
एसपीटी- 141 पद
पीपीटी- 65 पद
जेजेआर- 77 पद
एचएसआर- 53 पद
एफटीबी- 41 पद
एसआरएस- 79 पद
बीडब्ल्यूएन- 52 पद
डीडीआर- 44 पद
एचएनएस- 65 पद
जेएनडी- 80 पद


यह भी पढ़िए- UPPSC Recruitment 2022: यूपी में मेडिकल ऑफिसर के पदों पर आवेदन का अंतिम दिन, लाखों में मिलेगा वेतन


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.