HDFC Bank’s Net Banking: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं में अस्थायी व्यवधान के बारे में सूचना जारी की है. बैंक ने ईमेल के माध्यम से ग्राहकों को सूचित किया है कि निर्धारित सिस्टम रखरखाव के कारण शनिवार, 20 जुलाई और रविवार, 21 जुलाई को कुछ सेवाएं उपलब्ध नहीं रहेंगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कार्यों को रखरखाव अवधि से पहले ही पूरा कर लें.


कितनी देर तक सर्विस रहेगी बाधित
बैंकिंग सेवाएं 7.15 घंटे तक अनुपलब्ध रहेंगी. 20 जुलाई की रात 11:30 बजे से 21 जुलाई की सुबह 6:45 बजे तक एचडीएफसी बैंक की नेट बैंकिंग और एनईएफटी सहित मोबाइल बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध रहेंगी.


मेंटेनेंस शेड्यूल
-मेंटेनेंस का काम कब शुरू होगा: शनिवार, 20 जुलाई, 2024, रात 11:30 बजे


-मेंटेनेंस का काम कब खत्म होगा: रविवार, 21 जुलाई, 2024, सुबह 6:45 बजे


-अवधि: 7.15 घंटे


इस अवधि के दौरान कुछ पेमेंट सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन ग्राहक नकदी निकालने के लिए एटीएम सेवाओं का उपयोग कर सकेंगे. दुकानों पर ऑनलाइन डेबिट और क्रेडिट कार्ड लेनदेन, साथ ही UPI लेनदेन, सामान्य रूप से चालू रहेंगे. बता दें कि रखरखाव ग्राहक अनुभव को बढ़ाने और सेवा की गुणवत्ता में सुधार करने के बैंक के प्रयासों का हिस्सा है.


ये भी पढ़ें- Delhi Metro Timings Change: DMRC ने येलो लाइन पर चलने वाली मेट्रो का समय बदला, यहां देखें नई टाइमिंग


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.