शरीर की कई परेशानियों का सफाया करता है नारियल पानी, डायबिटीज में और भी है फायदेमंद
Cococnut Water Benefits: नारियल तेल का इस्तेमाल स्किन केयर और खाने में खूब किया जाता है. इसमें मौजूद पोटेशियम और मैग्नीशियम जैसे कई औषधीय गुण हमारे शरीर को काफी लाभ पहुंचाने का काम करते हैं. चलिए जानते हैं कि सेहत और सौंदर्य के लिए नारियल पानी किस तरह लाभदायक है.
नई दिल्ली: Cococnut Water Benefits:नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स, पोटेशियम, विटामिन और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्वों का भंडार है. यह पीने के अलावा बालों और स्किन केयर रूटीन में काफी काम आता है. अगर आप नियमित रूप से नारियल पानी का सेवन करते हैं तो इससे आपके शरीर को कई बड़े लाभ मिलेंगे.
हृदय रोग
नियमित रूप से नारिल पानी से शरीर में गुड कोलेस्ट्रोल बढ़ता है. इसके सेवन से हृदय रोग का खतरा कम होता है.
लीवर
लीवर में मौजूद टॉक्सिंस को निकालने के लिए भी नारियल पानी फायदेमंद होता है. इसके सेवन से डाइजेशन भी ठीक रहता है.
प्रेग्नेंसी
प्रेग्नेंसी में नारियल पानी का सेवन करने से गर्भ पल रहे बच्चे और माता को खूब सारा पोषण मिलता है.
डायबिटीज
डायबिटीज की समस्या में नारियल पानी का सेवन करने से इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर रहती है. इसके सेवन से ब्लड शुगर लेवल भी कंट्रोल में रहता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.
ये भी पढ़ें- अब इन केंद्रीय सरकार के कर्मचारियों का DA बढ़ा, 6वें वेतन आयोग व 5वें वेतन आयोग के तहत हुई बढ़ोतरी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.