नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में भारी गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोगों का जीवन अस्त-वयस्त हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक देश के अलग-अलग हिस्सों में आसमानी आग बरस रही है. राजधानी दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 42 डिग्री है. वहीं राजस्थान में भी गर्मी चरम पर है. अगर बात करें उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की तो यहां गर्मी के कारण एक बार फिर पारा 38 डिग्री के पार पहुंच गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पंखे और कूलर हो रहे हैं फेल


राजधानी देहरादून में घरों में पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पाए तो वहीं बाहर धूप और गर्म हवा ने परेशान किया. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राजधानी बुधवार को पूरे प्रदेश में सबसे अधिक गर्म रही. अमूमन ज्यादा गर्मी झेलने का आदी नहीं होने से दूनवासियों को मौजूदा गर्मी बेहाल कर रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को दून का अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 38.78 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो इस साल का अब तक का दूसरा अधिकतम तापमान है.


15 मई को 39.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. सूरज के तेवर और गर्म हवाओं ने लोगों को गर्मी से बेहाल कर दिया. बुधवार को राजधानी की सड़कों पर दिनभर आवाजाही भी सामान्य दिनों के मुकाबले कम रही. दूसरी ओर, मौसम विज्ञानियों ने अगले कुछ दिनों तक तापमान में बढ़ोतरी के साथ ही गर्मी बढ़ने की संभावना जताई है.


डायरिया, उल्टी-दस्त के मरीजों की बढ़ रही है संख्या


ऐसे में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पहुंचने के आसार हैं. पिछले कुछ दिनों से गर्मी बढ़ने के साथ ही डायरिया, उल्टी-दस्त के साथ पीलिया व टाइफाइड जैसी बीमारियों ने एक बार फिर हमला बोल दिया है. इनसे पीड़ित सैकड़ों मरीज दून अस्पताल, कोरोनेशन और गांधी शताब्दी अस्पताल पहुंच रहे हैं.


दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर केसी पंत के मुताबिक, अस्पताल की ओपीडी में 50 फीसदी से अधिक मरीज ऐसे आ रहे हैं, जो डायरिया, पीलिया, टायफाइड, उल्टी-दस्त से पीड़ित हैं. कई मरीजों की हालत गंभीर भी हो जाती, जिन्हें ओपीडी में जांच के बाद अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि खानपान में एहतियात न बरतने और गर्मी के चलते लोगों की सेहत खराब हो रही है. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है.


ये बरतें सावधानियां


खरबूजा-तरबूज जैसे फलों का अधिक सेवन करें. नींबू पानी पीएं. खानपान का विशेष ध्यान रखें, हल्का और सुपाच्य भोजन करें. अधिक से अधिक मात्रा में फलों के जूस के साथ पानी का इस्तेमाल करें. दिन में घर से बाहर जब भी निकलें, सिर को ढंककर जाएं. बाहर से घर आने के बाद तत्काल फ्रिज का ठंडा पानी न पीएं.


डायरिया होने की स्थिति में दूध, डेयरी से बने उत्पादों का इस्तेमाल न करें. सड़क के किनारे खुले में बिक रहीं खाने-पीने की चीजों का सेवन न करें. बाजार से जो भी फल लाएं, उसे बगैर धोए न खाएं. बासी खाना कतई ना खाएं. नाश्ता या खाना खाकर ही बाहर जाएं.


ये भी पढ़ें- ऐप के जरिए केवल 10 मिनट में घर पहुंचेगी शराब, इस राज्य में शुरू हुई सर्विस


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.