Hindi Diwas Wishes Quotes: भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं... इन संदेशों के जरिए दें हिंदी दिवस की बधाई
Hindi Diwas Wishes Quotes: आज हिंदी दिवस है. हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन साल 1949 में देवनागरी लिपि में हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया था. 14 सितंबर को ही हिंदी के महान कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी होती है. इसलिए भी इस दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. राजेंद्र सिंह प्रतिष्ठित विद्वान और संस्कृतिविद भी थे.
नई दिल्लीः Hindi Diwas Wishes Quotes: आज हिंदी दिवस है. हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है. इस दिन साल 1949 में देवनागरी लिपि में हिंदी को देश की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया था. 14 सितंबर को ही हिंदी के महान कवि राजेंद्र सिंह की जयंती भी होती है. इसलिए भी इस दिन हिंदी दिवस मनाया जाता है. राजेंद्र सिंह प्रतिष्ठित विद्वान और संस्कृतिविद भी थे.
आज जब हिंदी दिवस मनाया जा रहा है तो आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों, सगे संबंधियों को हिंदी दिवस की बधाई भेज सकते हैं. आप उनको इस तरह के हिंदी दिवस के शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.
1. हिंदी है भारत की बिंदी
ये भारत की शान है
इसके बूते बढ़ रहा है देश
ये हमारे देश की आन, बान और शान है
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
2. हिंदी और हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
3. हिंदी का सम्मान
देश का सम्मान है,
हमारी स्वतंत्रता वहां है
हमारी राष्ट्र भाषा जहां है
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
4. सारे देश की आशा है
हिंदी अपनी भाषा है,
जात-पात के बंधन को तोड़ें
हिंदी सारे देश को जोड़े
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
5. जैसे रंगों के मिलने से खिलता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हिंदी
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
6. भारत मां के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूं,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूं
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
7. हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.
हिंदी दिवस 2023 की शुभकामनाएं Happy Hindi Diwas
यह भी पढ़िएः Hindi Diwas 2023: आखिर 14 सितंबर को ही क्यों मनता है हिंदी दिवस, जानें इससे जुड़ी पूरी कहानी
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.