आंखों के डार्क सर्कल बिगाड़ रहे चेहरे की रंगत, ये घरेलू उपाय दिलाएंगे इनसे छुटकारा
Home Remedy: ज्यादा देर कंप्यूटर के आगे बैठे रहना, पूरे दिन फोन पर चैटिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर घंटों चिपके रहना और रात को देर से सोने का असर आपकी आंखों पर दिखाई देने लगता है. इस बिगड़ते स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संकेत हैं, आंखों के नीचे काले घेरे, जिसे अंग्रेजी में डार्क सर्कल कहते हैं.
नई दिल्लीः Home Remedy: ज्यादा देर कंप्यूटर के आगे बैठे रहना, पूरे दिन फोन पर चैटिंग और सोशल मीडिया ऐप्स पर घंटों चिपके रहना और रात को देर से सोने का असर आपकी आंखों पर दिखाई देने लगता है. इस बिगड़ते स्वास्थ्य का सबसे बड़ा संकेत हैं, आंखों के नीचे काले घेरे, जिसे अंग्रेजी में डार्क सर्कल कहते हैं.
घरेलू उपायों से पाएं डार्क सर्कल से छुटकारा
डार्क सर्कल न सिर्फ आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ने का काम करते हैं, बल्कि ये आपको जवानी में ही बूढ़ा दिखाने का काम करते हैं. बहुत से लोग डार्क सर्कल को कम करने के लिए तरह-तरह के नुस्खे आजमाते हैं, जो महंगे भी होते हैं, लेकिन उनका कोई असर आपकी आंखों के नीचे हुए काले घेरों पर नहीं होता है. अगर आप भी डार्क सर्कल जैसी समस्या से परेशान हैं तो आप इन घरेलू नुस्खों से राहत पा सकते हैं और स्किन को वापस से ठीक कर सकते हैं.
नारियल और बादाम के तेल से मसाज करें
नारियल तेल और बादाम तेल को मिलाएं और आंखों के आस-पास सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इस मिश्रण को आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें और रोजाना ऐसा करें. आप चाहें तो डार्क सर्कल को हल्का करने के लिए आई मास्क का भी उपयोग कर सकते हैं, बशर्ते इसका रोजाना इस्तेमाल करें.
नारियल नीबू से तैयार करें आई पैक
ताजा नारियल, नींबू के रस की कुछ बूंदें, 2 चम्मच पीसा हुआ खीरा, एक चम्मच क्रीम और 3 चम्मच मिट्टी को मिलाएं और फ्रिज में रखें. अब रुई की मदद से आंखों को ढंके और ये पैक आंखों के नीचे व आस-पास लगाएं. ध्यान रखें कि ये पैक आंखों में न जाए. आप किसी ठंडी जगह पर लेट जाएं और आराम करें. इसे करीब 20 मिनट तक लगाकर छोड़ दें और उसके बाद आंखों को पहले दूध और बाद में पानी से धोएं.
टोमेटो आई टोनर
टमाटर एक बहुत ही अच्छा एक्सफोलिएट एजेंट है, जो आपके ब्यूटी रूटीन को चार चांद लगाने का काम करता है. आप ताजे टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाएं और रोजाना अपनी आंख के आस-पास वाले हिस्से पर लगाएं. करीब 20 मिनट तक इस टोनर को लगा छोड़ दें और उसके बाद नारियल पानी से चेहरे को धो लें.
कसा हुआ आलू डार्क सर्कल करता है कम
कसा हुआ आलू या फिर कच्चे आलू के टुकड़े आपकी स्किन की बिगड़ी हुई रंगत को सुधारने का काम करते हैं. आप इस नुस्खे से आंखों के नीचे डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं. आपको सिर्फ आलू का टुकड़ा काटना है और आंखों के नीचे 10 से 15 मिनट तक रगड़ना है. कुछ ही दिनों में आपको अपनी स्किन साफ होती हुई दिखाई देगी.
हर्बल टी बैग्स से करें मसाज
लोग जहां पहले उठकर दूध और चीनी की चाय पीना पसंद करते थे वहीं अब लोगों ने इसका हेल्दी विकल्प ढूंढ निकाला है क्योंकि चाय में शुगर आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम करती है. अगर आप भी हर्बल चाय के शौकीन हैं, तो इसमें प्रयोग होने वाले टी बैग्स को न फेंकें बल्कि उनसे आंखों के नीचे की मसाज करें. कैमोमाइल टी बैग्स इसके लिए बहुत अच्छा काम कर सकते हैं और डार्क सर्कल को ठीक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: क्या है Whole30 डाइट प्रोग्राम, जिससे दिनभर बनी रहती है एनर्जी, जानिए इसके सभी फायदे
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.