फिर रद्द हुई होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तारीख
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन- एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2020 (NCHM JEE Exam 2020) कैंसिल कर दी है. इस एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.
नई दिल्लीः कोरोना महामारी के कारण पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं को सबसे अधिक हानि हो रही है. उच्च शिक्षा के भी कई कार्यक्रम स्थगित हैं, इसके साथ ही यह समय एडमिशन का भी है, लेकिन सभी कुछ अभी तक सुस्त ही पड़ा है.
इसी क्रम में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एक बार फिर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन- एनसीएचएम जेईई परीक्षा 2020 (NCHM JEE Exam 2020) कैंसिल कर दी है. इस एग्जाम की नई तारीखों की घोषणा जल्दी ही की जाएगी.
ट्वीट के जरिए दी जानकारी
केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल "निशंक" ने एग्जाम कैंसिल होने के बारे में सूचना दी है. उन्होंने कहा है कि नई तारीखों के बारे में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाएगा. उन्होंने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि एग्जाम की तारीख को लेकर बड़ी तादाद में उनके पास स्टूडेंट्स की परेशानियों के मैसेज आ रहे थे.
वर्तमान हालात को देखते हुए 22 जून को होने जा रहे इस एग्जाम को फिलहाल कैंसिल कर दिया गया है. एग्जाम की नई तारीख का ऐलान जल्द ही वेबसाइट पर कर दिया जाएगा.
दूसरी बार रद्द की गई है तारीख
होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तारीख दूसरी बार रद्द की गई है. सबसे पहले यह एग्जाम 22 अप्रैल को किया जाना तय हुआ था. लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन के चलते इस कैंसिल कर दिया गया और 22 जून को फिर से एग्जाम की डेट तय की गई. लेकिन एनटीए ने इसे एक बार फिर टाल दिया है.
देशभर के करीब टॉप 70 होटल मैनेजमेंट (Hotel Management) इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन के लिए एनटीए हर साल नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट -ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम-जेईई) का आयोजित करता है.
झारखंड में वन और पर्यावरण विभाग के तहत फॉरेस्ट गार्ड के पदों पर निकाली गई वेकेंसी