Debit Card Replacement: कई बैंक आपके डेबिट कार्ड के लिए दूसरे वर्ष से शुल्क लेते हैं और इस पर लगने वाला शुल्क आपके पास मौजूद कार्ड के प्रकार पर निर्भर करता है. भले ही आपका कार्ड चोरी हो गया हो या खो गया हो, बैंक इसे बदलने के लिए शुल्क ले सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेबिट कार्ड को विभिन्न कारणों से बदलने की नौबत आ सकती है. जैसे आपका कार्ड गुम हो जाए या चोरी हो जाए या कार्ड खराब हो जाए तो आपको इसे चेंज कराना पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं कि कौनसा बैंक कार्ड बदलने के लिए कितना चार्ज करता है?


एसबीआई डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क
भारतीय स्टेट बैंक 300 रुपये प्लस जीएसटी डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क लेता है. जीएसटी 18% की दर से लागू है.


एचडीएफसी बैंक
डेबिट कार्ड के लिए एचडीएफसी बैंक रिप्लेसमेंट या पुनः जारी करने का शुल्क 200 रुपये + लागू कर है.


आईसीआईसीआई बैंक
200.00 रुपये का शुल्क और 18% माल और सेवा कर (जीएसटी) लगेगा, अगर डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट कराना है.


यस बैंक
कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क: 199 रुपये + कर अतिरिक्त लगेगा.


केनरा बैंक
150.00 रुपये का शुल्क और 18% माल और सेवा कर (जीएसटी) लगेगा, अगर डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट कराना है.


पंजाब नेशनल बैंक
पीएनबी डेबिट कार्ड रिप्लेसमेंट शुल्क के रूप में पीएफ कार्ड के प्रकार के आधार पर 150 रुपये से 500 रुपये के बीच शुल्क लेता है.


ये भी पढ़ें- Apple व अन्य प्रमुख कंपनियों ने X से वापस लिए विज्ञापन, एलन मस्क ने ऐसा क्या कर दिया?


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.