नई दिल्ली: Holi 2023: 8 मार्च को देशभर में धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जाएगा. होली के दिन पूरे देश में रंगों और मस्ती का धमाल देखने को मिलता है. होली का त्योहार में लोग रंगों का उपयोग करते हैं. केमिकल वाले रंगों का इस्तेमाल करने से त्वचा और बालों को काफी नुकसान पहुंचा है. पक्के रंग से भले ही होली खेलने में आनंद आता है लेकिन यह बाल और त्वचा के लिए हानिकारक होता है. आइए जानते हैं होली के रंग से बाल और त्वचा को बचाने के लिए असरदार उपाय. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर्बल कलर 
होली के दिन त्वचा और बालों की देखभाल के लिए हर्बल कलर का उपयोग करना चाहिए. हर्बल कलर से स्किन और बालों को नुकसान नहीं होता है. 


हर्बल शैंपू का करें यूज 
होली खेलने के बाद बालों में लगे रंग को हटाने के लिए बालों को रगड़ना नहीं चाहिए. बल्कि हर्बल शैंपू का उपयोग करना चाहिए. बालों को रगड़ने से जड़े कमजोर हो जाती है जिससे हेयर फॉल बढ़ सकता है. 


नारियल तेल का करें यूज 
होली खेलने से पहले बालों में नारियल तेल लगाएं. इससे बालों को ज्यादा नुकसान नहीं होगा. बालों में लगे तेल की वजह से बालों से होली का रंग आसानी से हट जाएगा. 


मुल्तानी मिट्टी 
होली के दिन बालों से पक्के रंग को हटाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का उपयोग कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल चेहरे और बालों दोनों पर कर सकते हैं. मुल्तानी मिट्टी लगाने से रंग सोख लेता है जिससे बालों से और त्वचा से रंग जल्दी हट जाता है और किसी तरह का नुकसान भी नहीं होता है. 


आंवले के पानी से करें हेयरवॉश 
होली खेलने के बाद  बालों से जिद्दी रंग हटाने के लिए आप आंवले पानी से हेयरवॉश कर सकते हैं. आंवले के पानी से हेयर वॉश करने से किसी तरह का नुकसान नहीं होता है. 


(Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Hindustan इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.)


इसे भी पढ़ें:  Heatwave warning: भीषण गर्मी ने बढ़ाया हीटवेव का खतरा, सावधानी ना बरतने पर हो सकती है मौत 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.