CA November Result 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) 26 दिसंबर को ICAI CA नवंबर 2024 परीक्षा के फाइनल और पोस्ट-क्वालिफिकेशन दोनों कोर्स के लिए परिणाम घोषित करेगा. हालांकि, ZeeBharat तारीख की पुष्टि नहीं करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी, वे अपना परिणाम ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org और icai.nic.in पर देख सकते हैं. बता दें कि अपने परीक्षा परिणाम जानने के लिए उत्सुक उम्मीदवारों द्वारा इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है.


कहां देख सकेंगे रिजल्ट?
नवंबर 2024 में चार्टर्ड अकाउंटेंट फाइनल परीक्षा के नतीजे देखने के लिए उम्मीदवारों को icai.nic.in पर जाना होगा. नवंबर 2024 में आयोजित पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षा के नतीजे अगले दिन देर शाम icai.org पर उपलब्ध होंगे. इन कोर्स में इंटरनेशनल टैक्सेशन असेसमेंट टेस्ट और इंश्योरेंस एंड रिस्क मैनेजमेंट (IRM) शामिल हैं.


उम्मीदवारों को अपने परिणामों को सुरक्षित रूप से एक्सेस करने के लिए अपना रेजिस्ट्रेशन और रोल नंबर दर्ज करना होगा. इससे यह सुनिश्चित होता है कि केवल सही व्यक्ति ही अपना परिणाम देख सकता है.


रिजल्ट देखने के लिए स्टेप-बाय-स्टेप गाइड
1. ऊपर बताई गई ICAI वेबसाइट पर जाएं.


2. ICAI CA फाइनल रिजल्ट 2024 या ICAI CA पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स रिजल्ट 2024 के लिए लिंक पर क्लिक करें.


3. अब अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करें.


4. जानकारी सबमिट करें और अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर शो हो जाएगा.


5. भविष्य के संदर्भ के लिए अपने परिणामों की एक प्रति डाउनलोड कर लें और प्रिंट लें.


कब आयोजित हुईं परीक्षाएं?
अंतिम पाठ्यक्रम परीक्षाएं दो ग्रुपों में आयोजित की गईं. ग्रुप 1 3, 5 और 7 नवंबर को, और ग्रुप 2 9, 11 और 13 नवंबर को. अंतर्राष्ट्रीय कराधान-मूल्यांकन परीक्षण के लिए पोस्ट क्वालिफिकेशन कोर्स परीक्षाएं 9 और 11 नवंबर को हुईं, जबकि IRM तकनीकी परीक्षा 5, 7, 9 और 11 नवंबर को आयोजित की गई. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें- रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में क्रैश, 70 से अधिक लोग थे सवार, दर्जनों लोगों के मारे जाने की आशंका


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.