नई दिल्लीः ICSE, ISC Result 2023: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) की ओर से ICSE बोर्ड का रिजल्ट जारी होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह आज दोपहर 3 बजे जारी होगा. 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और cisceresults.in पर जाकर देख सकते हैं.


कैसे चेक करें आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  cisce.org पर जाएं. यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें. अपना रोल नंबर दर्ज करें. आपको रिजल्ट दिख जाएगा. इसे डाउनलोड कर लें. 


इन तरीकों से भी देख सकते हैं आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट


इसके अलावा स्टूडेंट्स डिजिलॉकर और उमंग ऐप पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट पा सकते हैं. इसके लिए मोबाइल पर मैसेज ऐप पर जाकर ICSE या ISC लिखें और अपना रोल नंबर भी दर्ज करें. इस मैसेज को 09248082883 पर भेजें. आपको रिजल्ट मिल जाएगा.


आईसीएसई की 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 29 मार्च के बीच हुई थीं, जबकि आईएससी 12वीं की परीक्षाएं 13 फरवरी से 31 मार्च के बीच हुई थीं.


सीबीएसई का रिजल्ट हो चुका है जारी


बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार को अपने 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित किए थे. इनमें एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. हालांकि इस साल उत्तीर्ण प्रतिशत व 90 और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी विद्यार्थियों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही थी.


सीबीएसई की इस साल 12वीं कक्षा में 87.33 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल के 92.71 उत्तीर्ण प्रतिशत के मुकाबले 5.38 प्रतिशत कम है. हालांकि, वर्ष 2019 (कोविड महामारी के पूर्व के शैक्षणिक सत्र) के उत्तीर्ण प्रतिशत 83.40 के मुकाबले यह अधिक है. इसी तरह की परिपाटी दोनों कक्षाओं में 90 या 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों की संख्या में भी देखने को मिली.


यह भी पढ़िएः Weather Update: दिल्ली में फिर करवट लेगा मौसम, गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.