नई दिल्लीः Heat wave Alert, Weather Update, IMD: मई में मौसम सुहाना बना हुआ है. शनिवार को भी दिल्ली में बारिश हुई. इससे न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से चार डिग्री कम है. लेकिन, मौसम की मेहरबानी अब खत्म होने जा रही है. हीट वेव का अलर्ट जारी हुआ है.


दिल्ली के कई इलाकों में हुई बारिश


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, शनिवार को दिल्ली के पूर्वी, मध्य, दक्षिण-पूर्वी इलाके समेत अन्य स्थानों पर बारिश हुई. हालांकि, अभी कुछ दिन हल्की बूंदाबांदी और आसमान में बादल छाए रहने के आसार हैं. इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच सकता है. इस सप्ताह मौसम अनुकूल रहने के आसार हैं, लेकिन यह राहत उसके बाद खत्म होने जा रही है.


अनुमान लगाया जा रहा है कि मई के तीसरे सप्ताह में लू शुरू हो सकती है. इसके बाद गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है.


दिल्ली में आज छाए रहेंगे बादल


आईएमडी के मुताबिक, अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर है इसलिए 7 मई तक दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं, पिछले दो सप्ताह में दिल्ली में बारिश सामान्य से 200 फीसदी ज्यादा हुई है. वहीं राजधानी दिल्ली में इस साल 1 मार्च से 31 मई तक 119 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य रूप से इस दौरान 37.1 मिमी बारिश होती है. 


इस बार सामान्य से अधिक बारिश की एक वजह विशेषज्ञ अल नीनो को भी बता रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि अल नीनो के दौरान मौसम में असामान्य बदलाव देखने को मिलते हैं.


नोएडा में आज हो सकती है बारिश


वहीं, मौसम विभाग ने रविवार को नोएडा में बारिश के आसार जताए हैं. वहीं, सोमवार को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है. उधर, गाजियाबाद में भी शनिवार को दोपहर बाद बादल छाए. हल्की बूंदाबांदी भी देखने को मिली. 


यह भी पढ़िएः Old Pension Scheme: पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आई चिंता बढ़ाने वाली खबर, जानें पूरा मामला


 



Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.