नई दिल्लीः Independence Day 2024: भारत 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. इस दिन हर साल भारत की आजादी का उत्सव मनाया जाता है. स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों के दम पर भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था. देश की स्वतंत्रता के लिए लंबा संघर्ष चला था लेकिन अंत में सफलता मिली थी और ब्रिटानिया हुकूमत को भारत छोड़ना पड़ा था. 


इस साल 77वां या 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से आजादी मिली थी. ऐसे में 2024 में भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. 


हम 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाते हैं?


भारत 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस इसलिए मनाता है क्योंकि इसी दिन आधिकारिक रूप से हमारा देश अंग्रेजों से आजाद हुआ था. इस दिन भारत की आजादी के उपलक्ष्य में स्कूलों, ऑफिसों में कार्यक्रम होते हैं.


भारत कब आजाद हुआ और किसने करवाया?


अंग्रेजों ने करीब 200 वर्षों तक हिंदुस्तान पर राज किया था. 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था. आजादी के रणबांकुरों ने भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी. कइयों ने इसके लिए शहादत भी दी थी. भारत की आजादी में महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, भगत सिंह, बाल गंगाधर तिलक, जवाहर लाल नेहरू, रानी लक्ष्मीबाई, सरोजिनी नायडू, चंद्रशेखर आजाद समेत अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.


15 अगस्त पर कहां झंडा फहराया जाता है?


15 अगस्त पर लाल किला पर झंडा फहराया जाता है. लाल किला वर्चस्व और सत्ता का प्रतीक है. मुगलों से लेकर भारत की आजादी तक ये किला सत्ता और राजनीति का केंद्र बना हुआ है. यही वजह है कि पहली बार जब भारत आजाज हुआ था तो जवाहर लाल नेहरू ने अंग्रेजी हुकूमत का झंडा उतारकर तिरंगा फहराया था. तब से 15 अगस्त पर लाल किले पर तिरंगा फहराया जाता है. 


यह भी पढ़िएः Independence Day Speech: ऐसे तैयार करें स्वतंत्रता दिवस का भाषण, 15 अगस्त का ये स्पीच सुनते ही बजने लगेंगी तालियां


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.