इंडियन आर्मी में निकली वेकेंसी, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई
आर्मी में जॉब करने की चाहत रखने वालों के लिए जॉब पाने का सुनहरा अवसर है. इंडियन आर्मी में विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली है, जॉब से जुड़ी पूरी खबर के लिए नीचे पढ़ें.
नई दिल्ली: देश की सेवा करने के लिए आर्मी में ज्वाइन होने की चाहत रखने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंडियन आर्मी ने कई पदों पर वेकेंसी जारी की है.
पदों का विवरण
वेकेंसी के तहत सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल और दूसर पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कुल खाली पदों की संख्या
सोल्जर जनरल ड्यूटी - 1
सोल्जर टेक्निकल - 1
सोल्जर नर्सिंग असिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटरीनरी -1
सोल्जर ट्रेड्समैन - 2
शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार से विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. 8वीं पास से लेकर 12वीं पास छात्र इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.
झारखंड लोक सेवा आयोग में निकाली गई भर्तियां.
आयु सीमा
आवेदन के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 17 साल और अधिकतम आयु 23 साल निर्धारित की गई है.
जॉब लोकेशन
आर्मी रिक्रूटमेंट रैली का आयोजन लद्दाख के लेह और कारगिल जिलों में 26 जून से 30 जून 2020 तक किया जाएगा.
तारीख
इन पदों के लिए कैंडिडेट एक तय फॉर्मेट में 10 जून 2020 से पहले अप्लाई कर सकते हैं.
परीक्षा पैटर्न
कैंडिडेट को 1.6 किलोमीटर की दौड़ में हिस्सा लेना होगा. इसके अलावा पुलअप्स भी करने होंगे. साथ ही मेडिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा भी देनी होगी. बता दें कि कैंडिडेट को दो अटेस्टेड फोटोकॉपी के साथ अपने साथ एडमिट कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, कास्ट सर्टिफिकेट, रिलीजन सर्टिफिकेट और स्कूल कैरेक्टर सर्टिफिकेट लाने होंगे.
जॉब से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं-
http://www.joinindianarmy.nic.in