Milk Price: महंगाई से गर्म हुआ दूध, 2 रुपये तक बढ़ीं कीमतें
Milk Price: लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. अब दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दूध की नई दरें रविवार यानी आज से लागू हो गई हैं.
नई दिल्लीः Milk Price: लोगों पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है. अब दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. दूध की नई दरें रविवार यानी आज से लागू हो गई हैं.
सुधा डेयरी ने बढ़ाए दूध के दाम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड में आम लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लगा है. यहां सुधा डेयरी ने दूध के दाम में प्रति लीटर 2 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. कीमतों में इजाफे के बाद टोंड दूध की कीमत 47 रुपये प्रति लीटर और 24 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो गई है.
52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा क्रीम दूध
इसी तरह क्रीम दूध की कीमत 52 रुपये प्रति लीटर और 26 रुपये प्रति 500 मिलीलीटर हो गई है. दरअसल, दूध की सप्लाई करने वाली बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड ने सुधा डेयरी के दूध के दाम में इजाफा किया था.
यह भी पढ़िएः यूनिवर्सिटी में एडमिशन को लेकर बड़ा अपडेट, कई बड़े विश्वविद्यालय अपनाएंगे सीयूईटी
लागत बढ़ने के चलते किया गया इजाफा
यह बढ़ोतरी बिजली, पेट्रोल पदार्थों और पॉलिथीन आदि के खर्च में हो रही वृद्धि के चलते पशुपालकों की मांग पर की गई. हालांकि, दही के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.
पिछले साल भी बढ़े थे दूध के दाम
आपको बता दें कि इससे पहले सुधा डेयरी की कीमतों में 21 सितंबर 2021 और 7 फरवरी 2021 को बढ़ोतरी की गई थी.
यह भी पढ़िएः बुलेट ट्रेन में भारत के हिसाब से किये गए कई बदलाव, ढोएगी अधिक वजन, फिर भी होगी प्लेन जैसी रफ्तार
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.