Post Office की इस स्कीम में 1300 रुपये महीने जमाकर पाएं 13 लाख रुपये का रिटर्न, जानिए कैसे
इस पॉलिसी को कम से कम 19 साल के लोग ले सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा 55 साल है.
Post Office Scheme, How to Earn Money: अगर आप भी कम पैसे के निवेश में बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते हैं तो आपके लिए ये स्कीम एकदम फेवरेट साबित हो सकती है. कई बार योजनाओं की जानकारी के अभाव के चलते हम उसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. लेकिन आज हम आपको ऐसी स्कीम के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं. यही नहीं यह एक ऐसा प्लान है जिसके अंतर्गत मैच्योरिटी पर सम एस्योर्ड के साथ बोनस भी मिलता है. यह पॉलिसी उन लोगों के लिए खास है जो कम पैसे में बाद में बड़ी मैच्योरिटी की इच्छा रखते हैं.
ये लोग ले सकते हैं फायदा
हालांकि, इस पॉलिसी के साथ एक समस्या है कि इसका फायदा सभी नहीं उठा सकते हैं. हालांकि, ज्यादातर लोग इसका फायदा ले सकते हैं. सरकारी कर्मचारी, अर्ध सरकारी कर्मचारी, सीए, मैनेजमेंट कंसल्टेंट, वकील और बैंकर इस पॉलिसी को ले सकते हैं. जो लोग सरकार द्वारा मान्यताप्राप्त शिक्षण संस्थानों में कार्यरत हैं, वे भी संतोष पॉलिसी को ले सकते हैं. एनएसई या बीएसई से लिस्टेड कंपनियों में काम करने वाले लोग भी इस पॉलिसी को ले सकते हैं.
क्या है ये संतोष पॉलिसी के बारे में जानिए
इस पॉलिसी को कम से कम 19 साल के लोग ले सकते हैं. अधिकतम उम्र की सीमा 55 साल है. पॉलिसी लेते वक्त यह तय करना होगा कि किस उम्र में मैच्योरिटी लेनी है. आप चाहें तो 35,40,45,50,55,58 और 60 साल की उम्र में पॉलिसी की मैच्योरिटी ले सकते हैं. यह एक रेगुलर प्रीमियम की पॉलिसी है जिसमें जितने साल की पॉलिसी होगी, उतने साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
इतना करना होगा भुगतान
इस पॉलिसी में मिनिमम सम एस्योर्ड 20,000 रुपये और अधिकतम 50,00,000 रुपये है. यानी कि कोई व्यक्ति 20,000 रुपये से लेकर 50 लाख रुपये का बीमा संतोष पॉलिसी के तहत ले सकता है. इस पॉलिसी के तहत आप चाहें तो हर महीने, तीन महीने पर, छह महीने पर या साल में एक बार प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. इस पॉलिसी को एक उदाहरण से समझ सकते हैं.
कैसे करें निवेश
मान लीजिए 30 साल के सुरेश ने पोस्टल इंश्योरेंस प्लान संतोष लेते हैं. उन्होंने सम एस्योर्ड के रूप में 5,00,000 रुपये का चुनाव किया है. सुरेश चाहते हैं कि जब उनकी उम्र 60 साल हो तो पॉलिसी की मैच्योरिटी मिल जाए. इस हिसाब से उनकी पॉलिसी का टर्म 30 साल होगा क्योंकि 30 वर्ष की उम्र में उन्होंने संतोष पॉलिसी खरीदी है. इस हिसाब से सुरेश को 30 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा. अगर सुरेश मंथली प्रीमियम पेमेंट मोड का चुनाव करते हैं तो उन्हें पहले साल 1332 रुपये चुकाना होगा. सुरेश अगर सालाना प्रीमियम भरना चाहते हैं तो उन्हें 15,508 रुपये चुकाने होंगे.
मैच्योरिटी पर मिलेंगे 13 लाख
सुरेश अपनी पॉलिसी के दौरान 30 साल में कुल 4,55,51 रुपये प्रीमियम के रूप में भरेंगे. जब पॉलिसी के 30 साल पूरे हो जाएंगे तो सुरेश की पॉलिसी पूरी हो जाएगी और उन्हें मैच्योरिटी का भुगतान हो जाएगा. मैच्योरिटी के रूप में सुरेश को सम एस्योर्ड का 5,00,000 रुपये और बोनस का 7,80,000 रुपये मिलेंगे. इस तरह उन्हें कुल 12,80,000 रुपये मिलेंगे. इस पॉलिसी में हर साल बोनस की राशि जुड़ती जाती है जो अंत में मैच्योरिटी के साथ दी जाती है.
अगर पॉलिसी के दौरान सुरेश का निधन हो जाता है तो उनके नॉमिनी को डेथ बेनेफिट के रूप में सम एस्योर्ड की 5 लाख रुपये की राशि मिलेगी. साथ ही पॉलिसी जितने साल चली है, उस हिसाब से बोनस जोड़ कर मिलेगा.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.