नई दिल्लीः नौकरीपेशा आदमी की सबसे बड़ी चिंता यही होती है कि आखिर रिटायरमेंट के बाद उनका घर खर्च कैसे चलेगा. इसके लिए नौकरी के वक्त लोग किसी स्कीम में निवेश भी करना चाहते हैं. लेकिन कई बार अच्छी योजना की जानकारी के अभाव में अच्छा रिटर्न या अच्छा मुनाफा नहीं मिल पाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे, जिसमें निवेश से आपको बंपर फायदा होगा. ऐसे में लाइफ इंश्योरेंस यानी जीवन बीमा कराना एक बेहतर विकल्प है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आइए जानते हैं कि आखिर क्या है ये स्कीम
अगर आप भी अपने और परिवार के लिए चिंतित रहते हैं और बिना किसी जोखिम के गारंटीड कमाई चाहते हैं तो यहां हम आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एक शानदार स्कीम आपके बड़े काम की है. एलआईसी (LIC) की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) एक नॉन लिंक्ड प्लान है. इस स्कीम में आप एकमुश्त इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और फिर आपको जिंदगीभर पेंशन मिलती रहेगी. जानकारी के अनुसार आप तुरंत पेंशन शुरू करा सकते हैं या फिर अपनी उम्र और जरूरत के अनुसार 5, 10, 15 या 20 साल बाद पेंशन शुरू करा सकते हैं.


कितने निवेश में कितना फायदा


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपने 45 साल की उम्र में इस स्कीम में 10 लाख रुपये इन्वेस्ट करते हैं तो आपको सालाना 74,300 रुपये की पेंशन मिलने लगेगी. 5, 10, 15 या फिर 20 साल बाद पेंशन चालू कराते हैं तो इसकी रकम बढ़ जाएगी, हालांकि इसकी कुछ शर्तें भी हैं. आप रिटर्न को मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना बेसिस पर भी हासिल कर सकते हैं.


ऑनलाइन, एजेंट से या ऑफिस से खरीद सकते हैं पॉलिसी
एलआईसी की जीवन शांति एक व्यापक वार्षिकी योजना है, जिसमें व्यक्ति और उसके परिवार को भी लाभ मिलेगा. LIC की जीवन शांति स्कीम (Jeevan Shanti Scheme) को आप किसी भी एलआईसी एजेंट से खरीद सकते हैं. या फिर अपने नजदीकी एलआईसी ऑफिस में जाकर इसे चालू करा सकते हैं. आप चाहें तो ऑनलाइन भी पॉलिसी खरीद सकते हैं.


30 से 85 वर्ष के बीच हो उम्र
एलआईसी (LIC) की इस पॉलिसी को कोई भी भारतीय व्यक्ति खरीद सकता है. आपकी उम्र 30 साल से ज्यादा और 85 साल से कम होनी चाहिए. आप इस पॉलिसी पर लोन भी उठा सकते हैं. यदि आपको पॉलिसी से संबंधित कोई परेशानी हो, या फिर आप इसे चालू नहीं रखना चाहते हैं तो आप 3 महीने बाद कभी भी सरेंडर कर सकते हैं.


वहीं,  पॉलिसी बंद कराने के लिए किसी मेडिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत भी नहीं होगी. उन्होंने दावा कि स्कीम इतनी अच्छी है कि पॉलिसी सरेंडर करने की नौबत ही नहीं आएगी.ऐसे में इस योजना में निवेश से आपकी काफी सारी मुसीबतें दूर हो सकती हैं. 


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.