IRDAI का ऐलान, अब कोई भी ले सकेगा Term Insurance Plan
अभी टर्म प्लान के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती थी कि बीमा कंपनियां ग्राहकों से इनकम टैक्स रिटर्न मांगती थीं, जिसकी वजह से छोटे-बड़े कारोबारी, व्यवसायी टर्म प्लान नहीं ले पाते थे. क्योंकि उनके पास टैक्स रिटर्न नहीं होता
नई दिल्ली: बीमा नियामक इरडा (IRDAI) ने सभी बीमा कंपनियों के लिए सरल बीमा योजना लाना अब अनिवार्य कर दिया है. IRDAI ने स्टैंडर्ड टर्म लाइफ पॉलिसी (Standard term life policy) लाने की घोषणा की है. जटिल नियमों से मुक्त और सस्ती इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत 5 से 25 लाख रुपये तक का कवर दिया जाएगा. सरल जीवन बीमा योजना 18 से 65 साल के व्यक्ति के लिए लाई जाएगी.
जनवरी 2021 से मार्केट में आएगा प्रोडक्ट
जानकारी के मुताबिक, इसमें एंश्योर्ड व्यक्ति की मौत पर नॉमिनी को एकमुश्त रकम दी जाएगी. बीमा पॉलिसी की अवधि पांच से 40 साल तक के लिए हो सकती है. अधिकतम मैच्योरिटी उम्र 70 साल की होगी. IRDAI के आदेश के मुताबिक बीमा कंपनियां 1 जनवरी 2021 से ये प्रोडक्ट बाजार में लॉन्च कर सकेंगी.
अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग कई टर्म लाइफ इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं. जिनकी शर्तें और नियम अलग-अलग होते हैं. इसकी वजह कई बार ग्राहकों को पॉलिसी समझने में दिक्कत होती है.
कोई भी ले सकेगा टर्म प्लान
स्टैंडर्ड टर्म पॉलिसी एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसके नियम और शर्तें सभी बीमा कंपनियों के लिए बिल्कुल एक समान होंगी. किसी भी बीमा कंपनी से खरीदने पर आपको टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) का बेनेफिट भी एकसमान मिलेगा. इस पॉलिसी को 18 साल से लेकर 65 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है.
पॉलिसी टर्म 5 साल से 40 साल तक होगा. इसमें अधिकतम मैच्योरिटी की उम्र 70 साल होगी. इसमें 5 लाख रुपये से लेकर 25 लाख रुपये तक का सम अश्योर्ड मिलेगा.
इरडा ने हटाया है सबसे बड़ा बैरियर
अभी टर्म प्लान के साथ सबसे बड़ी दिक्कत ये होती थी कि बीमा कंपनियां ग्राहकों से इनकम टैक्स रिटर्न मांगती थीं, जिसकी वजह से छोटे-बड़े कारोबारी, व्यवसायी टर्म प्लान नहीं ले पाते थे. क्योंकि उनके पास टैक्स रिटर्न नहीं होता. टैक्स रिटर्न में कम से कम 2 लाख से 5 लाख की सालाना इनकम होना जरूरी होता था, यानी देश की 98 परसेंट आबादी से वैसे ही टर्म प्लान से बाहर हो गई.
लेकिन इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI ने इस शर्त को अब पॉलिसी से हटा दिया है. इसका फायदा ये होगा कि अब इसका दायरा बहुत बड़ा हो जाएगा. ज्यादा से ज्यादा लोग टर्म प्लान ले सकेंगे.
यह हैं सरल जीवन बीमा की विशेषताएं
सरल जीवन बीमा पॉलिसी को किसी भी बीमा कंपनी से खरीदने पर शर्तें और फायदे बिल्कुल एक समान होंगे, कोई भी कंपनी इसमें बदलाव नहीं कर सकेगी
इसको समझना आसान होगा, इसके फीचर्स बेहद सरल होंगे ताकि पॉलिसी को समझने में कोई दिक्कत नहीं होगी, कम कमाई वाले लोग भी इसे ले सकेंगे
शर्तें और बेनेफिट एक समान होने से इस पॉलिसी मिससैलिंग नहीं हो पाएगी. क्लेम सेटलमेंट आसान हो जाएगा.
ये पूरी तरह से प्योर रिस्क कवर, नॉन लिंक्ड प्रोडक्ट है, इसमें अलग से कोई राइडर नहीं
आत्महत्या को छोड़कर पॉलिसी में किसी भी तरह का एक्सक्लूजन नहीं होगा
आय, पेशा, शिक्षा, निवास स्थान पात्रता की शर्तें नहीं होंगी, इसे भारत में रहने वाला, कोई भी काम करने वाला व्यक्ति खरीद सकता है
इसमें सालाना के अलावा मासिक प्रीमियम भरने का भी विकल्प होगा, ECS/NACH के जरिए प्रीमियम भर सकते हैं
हालांकि सभी कंपनियों को प्रीमियम तय करने और पॉलिसी अंडराइटिंग का अधिकार होगा
पॉलिसी सरेंडर करने पर किसी तरह का भुगतान नहीं करना होगा, लोन की सुविधा नहीं मिलेगी, मैच्योरिटी लाभ नहीं होगा, क्योंकि इसमें सिर्फ डेथ बेनेफिट होता है
वेटिंग पीरियड 45 दिन होगा यानी पॉलिसी लेने के 45 दिन बाद ही पॉलिसी शर्तें शुरू होंगी, दुर्घटना में मौत होने पर 45 दिन से पहले भी भुगतान हो सकेगा
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...