नई दिल्ली: पैन कार्ड और आधार कार्ड आज के वक्त में सबसे अहम और जरूरी दस्तावेजों में से एक है. अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है तो जल्द से जल्द ये काम निपटा लें वरना आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के मुताबिक अगर आप 31 मार्च, 2022 तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड एनएक्टिव हो जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आयकर विभाग ने किया है ट्वीट


पैन कार्ड इनएक्टिव होने का सीधा मतलब ये हुआ कि आप अपने पैन कार्ड का कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आयकर विभाग ने इसे लेकर हाल ही में एक ट्वीट भी किया था. आयकर विभाग ने अपने ट्वीट में लिखा था, ''आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, पैन को आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख, उन सभी पैन धारकों के लिए जो छूट की श्रेणी में नहीं आते हैं, 31 मार्च, 2023 है. पैन को आधार से लिंक न करने पर पैन निष्क्रिय हो जाएगा. देर न करें, आज ही लिंक करें.''


पैन से आधार को लिंक करने पर देने होंगे 1 हजार रुपये


इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के सर्कुलर के अनुसार अगर आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक नहीं किया है और अब आप अपने आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ लिंक करते हैं तो आपको 1000 रुपये की फीस देनी होगी. इतना ही नहीं, अगर आप 31 मार्च, 2023 तक अपने आधार और पैन को लिंक नहीं करते हैं तो आपका पैन कार्ड इनएक्टिव हो जाएगा. 


यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission: जनवरी में भी हो सकता है DA Hike, जानें कितनी बढ़ जाएगी सैलरी


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.