Uttar Pradesh: वाहन की नम्बर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखाना पड़ सकता है महंगा, पड़ेगा जुर्माना
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब बाइक या कार पर जाति लिखने वालों पर कार्रवाई हो सकती है. नये आदेश के मुताबिक पकड़े जाने पर परिवहन अधिकारी गाड़ी का चालान करके जुर्माना वसूलेंगे.
लखनऊ: उत्तरप्रदेश (UP) की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Government) ने बड़ा फैसला किया है. अगर कोई वाहन की नम्बर प्लेट पर जातिसूचक शब्द लिखवाता पाया जाता है तो उसे भारी जुर्माना भुगतना पड़ सकता है. कुछ दिन पहले महाराष्ट्र के एक शिक्षक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मसले पर शिकायत की थी कि अगर कोई गाड़ी पर जातिसूचक शब्द का उल्लेख करता है तो इससे सामाजिक ताने बाने पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है और ये जातीय अहं का संकेत करता है.
UP में देना पड़ेगा जुर्माना
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब बाइक या कार पर जाति लिखने वालों पर कार्रवाई हो सकती है. नये आदेश के मुताबिक पकड़े जाने पर परिवहन अधिकारी गाड़ी का चालान करके जुर्माना वसूलेंगे. इस मामले में अपर परिवहन आयुक्त मुकेश चंद्रा ने RTO और ARTO प्रवर्तन को आदेश जारी करते हुए नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
क्लिक करें-Bihar Politics: JDU में बड़ा बदलाव, RCP सिंह होंगे नये राष्ट्रीय अध्यक्ष
एक अध्यापक ने की थी पीएम मोदी से शिकायत
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के शिक्षक हर्षल प्रभु (Harshal Prabhu) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से आईजीआरएस पर शिकायत की थी. इसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश में सड़कों पर चल रहे हजारों वाहनों की नंबर प्लेटों पर जाति लिखाने को सामाज के लिए खतरा बताया था. पीएमओ ने यह शिकायत यूपी सरकार को भेजी थी जिसके बाद योगी सरकार ने ये एक्शन लिया है.
उल्लेखनीय है कि यूपी में बड़ी संख्या पर वाहनों पर लोगों ने 'यादव', 'जाट', 'राजपूत', 'ब्राह्मण', 'क्षत्रिय' समेत कई जातियां लिखा रखी हैं. ये सिर्फ उत्तरप्रदेश तक ही सीमित नहीं है. देश के हर राज्य में लगभग सभी लोग अपनी कार पर जातिसूचक शब्द लिखते हैं.
Farmers Protest: JP Nadda के निशाने पर राहुल, वीडियो शेयर करके पूछे तीखे सवाल
उत्तरप्रदेश सरकार की तरह देश के अन्य राज्यो को भी इस मानसिकता को फैलने से पहले रोकना जरूरी है. देश की एकात्मकता और एकजुटता पर ये सोच कड़ा प्रहार करती है. हर्षल के पत्र के सुझाव और आईजी इसके बाद अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने नंबर प्लेटों पर जाति लिखाने वाले वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर प्रवर्तन कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234